अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें ट्रांसक्शन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से !!!

660 Views
4 Min Read
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई)आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई) नाम की सुविधा की शुरुआत कर दी है। जिसके जरिये आप अपने खाते से किसी भी तरह की लेने-देन या ट्रांसफर की सुविधाएं अपने स्मार्टफोन की मदद से ले सकेंगे। मैं पिछले एक साल से इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मेरे ट्रांजक्शन की संख्या सैंकड़ो में पहुंच चुकी है और आज तक मुझे कोई बैंक ट्रांजक्शन चार्ज नहीं पड़े । इसके साथ ही मैं अपने बिजली का बिल , मोबाइल रिचार्ज , ऑनलाइन शापिंग आदि का भी भुगतान भी UPI के द्वारा ही कर रहा हूँ ।

my upi id

है यूपीआई(UPI)?

यूपीआई एक तरह का पेमेंट सिस्टम है, जो आपको एक एप्प के रूप में मिलेगा और इसके जरिये आप किसी भी बैंक के खाते से स्मार्टफोन के जरिये लेन-देन कर सकेंगे। यूपीआई के जरिये उपभोक्ता अपने खाते से किसी को भी पैसे भेज और मंगा सकता है और इसके लिए उसे अपने खाते की संख्या, आईएफएससी कोड और नाम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कहाँ से करें यूपीआई एप्प्स को डाउनलोड (UPI App Download)?

आपको बता दें कि यूपीआई एप्प्स भारत के लगभग सभी  बैंकों के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें आप मोबाइल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं, अप्प केवल उसी बैंक का UPI एप्प डाउनलोड करे जिसमें आप का खाता  खुला हुआ है.और आपके मोबाइल में मोजूद आपके मोबाइल नंबर पर खाते में लेन देन के sms आते हैं तभी यह आपके मोबाइल में रजिस्टर होगा अन्यथा नहीं . ध्यान दें आप को अपनी कोई बैंक डिटेल नहीं देनी . यूनिवर्सल UPI एप्प डाउनलोड करें के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकतें हैं :-https://phon.pe/ru_deep23r9

कैसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल?

इसके लिए आपको पहले किसी भी बैंक की यूपीआई एप्प को डाउनलोड करना है फिर उसमें साइन-अप के विकल्प से अपना अकाउंट बना लेने है और अपना एक वर्चुअल एड्रेस क्रिएट कर लेना है। जो आपका मोबाइल नंबर या ईमेल या जो आप रखना चाहतें हैं जैसे मेरा  UPI एड्रेस है :– dkdrmn@ybl , 8427777875@paytm,  फिर इसमें अपने बैंक सेलेक्ट कर खाते को जोड़ लेना है, एम-पिन सेट करना (अपने डेबिट कार्ड का अतिम 6 नंबरों को डाल कर ) है और अब आप तैयार हैं यूपीआई की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए।

यूपीआई सुविधा कितनी सुरक्षित है, 

ये तो आप समझ ही गए होंगे क्योंकि इसमें आपको बस सामने वाले को अपना वर्चुअल एड्रेस बताना है और अपनी कोई भी जानकारी साझा नहीं करनी है और प्रति ट्रांसक्शन आप 1 लाख रुपये तक ( खाते में बैंक द्वारा गई सुविधा के अनुसार )  दी  की लेन-देन कर सकतें हैं। आगे आने वाले लेखों में हम आपको विस्तार से इसके सेटअप के तरीके को बताएंगे।

यह जानकारी आपको कैसी लगी  जरुर बताएं ताकि आगे आने वाली पोअस्त और अच्छे से लिख सकूँ । धन्यवाद ।

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *