विस्मयादि बोधक (कक्षा सातवीं)

761 Views
2 Min Read

विस्मयादि बोधक

अरे ! मैं क्या झूठ बोल रहा हूँ ?
शाबाश ! मुझे आपसे यही आशा थी।
ना-ना ! मैं स्त्री-वध नहीं करूँगा।
आह ! मेरी प्रजा पर अत्याचार हो रहा है।

उपर्युक्त वाक्यों में ‘अरे’, ‘शाबाश’, ‘ना-ना’ तथा ‘आह’ शब्द क्रमश: विस्मय, हर्ष, घृणा तथा शोक मनोभावों को व्यक्त कर रहे हैं। ये विस्मयादिबोधक शब्द हैं। इनका प्रयोग प्राय: वाक्य के शुरू में होता है तथा इन शब्दों के बाद जो चिह्न ( ! ) लगता है, उसे विस्मयादिबोधक चिह्न कहते हैं ।

         अतएव जिन शब्दों से विस्मय, हर्ष, घृणा तथा शोक आदि मन के भाव प्रकट हों वे शब्द विस्मयादिबोधक कहलाते हैं।

कुछ मुख्य विस्मयादिबोधक शब्द इस प्रकार हैं:-

  1. हर्षबोधक – अहा ! वाह – वाह ! धन्य आदि।
  2. घृणाबोधक – धिक् ! धत्‌ ! थू-थू ! आदि।
  3. शोकबोधक – उफ ! बाप रे ! राम-राम ! सी ! त्राहि-त्राहि ! आदि।
  4. विस्मयादिबोधक – क्या ! ओहो ! हैं ! अरे !
  5. स्वीकारबोधक – हाँ-हाँ ! अच्छा ! ठीक ! जी हाँ !
  6. चेतावनी बोधक – सावधान ! होशियार ! ख़बरदार !
  7. भयबोधक – हाय ! हाय राम ! उइ माँ ! बाप रे !
  8. 8. आशीर्वादबोधक – दीर्घायु हो ! जीते रहो ! खुश रहो !
Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *