दशहरा निबंध

9.9k Views
1 Min Read
इस पाठ को हिंदी में सुनें

         दशहरा भारत का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इसे पूरे उत्साह के साथ पूरे देश में लगातार दस दिन तक मनाया जाता है। इसलिये इसे दशहरा कहते है। पहले नौ दिन तक देवी दुर्गा की पूजा की जाती है, दसवें दिन लोग दशहरा मनाते है। दशहरा का ये पर्व सितंबर और अक्तूबर के महीने में पड़ता है। असत्य पर सत्य की जीत इस त्योहार का मुख्य संदेश है।

        उत्तर भारत के विभिन्न प्रांतों में रामलीलाओं के साथ-साथ अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। स्थान-स्थान पर मेलों का आयोजन किया जाता है। बच्चे मेले में उत्साह के साथ भाग लेते हैं। वे झूला झूलते हैं और खेल-तमाशे देखते हैं। हर तरफ उत्साह और उमंग मचा रहता है ।

         दशहरे के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन का कार्यक्रम होता है। इसमें हजारों लोग भाग लेते हैं। पुतले जलाकर लोग बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दोहराते हैं। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी भी होती है। फिर लोग मिठाइयाँ खाते और बाँटते हैं।

दशहरा निबंध

🔊
पोस्ट सुनें (Chrome/Edge ऑप्टिमाइज्ड)
⚠️
Chrome/Edge Users: पहली बार "सिस्टम तैयार करें" बटन दबाएं
Chrome/Edge में पहली बार इस बटन को दबाएं
💬 Chrome/Edge TTS सिस्टम इनिशियलाइज़ करें
Chrome/Edge में काम नहीं कर रहा?
  1. साइट HTTPS पर होनी चाहिए (http:// नहीं)
  2. पहले "सिस्टम तैयार करें" बटन दबाएं
  3. ब्राउज़र को माइक/ऑडियो permission दें
  4. Chrome version 70+ या Edge 79+ use करें
Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *