पाठ 2 सबसे बड़ा धन (कक्षा छठी)
1. नीचे गुरुमुखी और देवनागरी लिपि में दिये गये शब्दों को पढ़ें और हिन्दी शब्दों को लिखने का अभ्यास करें:
ਉਪਾਅ = उपाय ਲੱਖ= लाख
ਹੱਥ = हाथ ਪ੍ਰਾਪਤ = प्राप्त
ਦੁੱਖੀ = दु:खी ਘਬਰਾਇਆ = घबराया
ਪੈਸਾ = पैसा ਮੁਰਖ = मूर्ख
2. नीचे एक ही अर्थ के लिए पंजाबी और हिन्दी भाषा में शब्द दिये गये हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ें और हिन्दी शब्दों को लिखें :
ਜਿਊਂਦਾ = जीवित ਮੁੰਹ = मुख
ਨਿਰੋਗ = स्वस्थ ਅਮੀਰ = धनवान
ਸਮਾਂ = समय ਨੇੜੇ, ਕੋਲ = पास
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दें :-
(क) कपिल मुनि के आश्रम का क्या नाम था ?
उत्तर- कपिल मुनि के आश्रम का नाम मुक्तसर आश्रम था ।
(ख) राहुल कैसा आदमी था ?
उत्तर- राहुल गरीब आदमी था।
(ग) मुनि ने राहुल से सबसे पहले क्या माँगा ?
उत्तर- मुनि ने राहुल से सबसे पहले उसकी दोनों आँखें माँगी।
(घ ) कपिल मुनि ने राहुल से दस लाख रुपए के बदले में क्या माँगा ?
उत्तर- कपिल मुनि ने राहुल से दस लाख रुपए के बदले में उसका मुख माँगा।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्यों में लिखें:-
(क) कपिल मुनि द्वारा राहुल से दोनों आँखें माँगने पर राहुल ने क्या जवाब दिया?
उत्तर- राहुल ने मना करते हुए कहा कि यदि मैं आँखें दे दूँगा तो देखूँगा कैसे? नहीं मैं आँखे नहीं दे सकता।
(ख) मुनि द्वारा दोनों हाथ माँगने पर राहुल सोच में क्यों पड़ गया ?
उत्तर- मुनि द्वारा दोनों हाथ माँगने पर राहुल सोच में इसलिए पड़ गया कि यदि मेरे हाथ ही नहीं होंगे तो मैं काम कैसे करूँगा नहीं मैं अपने हाथ नहीं दूँगा ।
(ग) जब मुनि ने राहुल से उसके दोनों पैर माँगे तो राहुल क्यों घबरा गया ?
उत्तर- जब मुनि ने राहुल से दोनों पैर माँगे तो तो राहुल घबरा गया कि यदि मेरे पैर ही नहीं होंगे तो मैं चल फिर नहीं सकूँगा और न ही कहीं आ – जा सकूँगा।
(घ) मुनि द्वारा दस लाख रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने अपना मुख उन्हें क्यों नहीं दिया ?
उत्तर- मुनि द्वारा दस लाख रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने अपना मुख उन्हें नहीं दिया क्योंकि यदि वह अपना मुख दे देगा तो वह खा-पी नहीं सकेगा और इस तरह भूखा मर जाएगा।
(च) मुनि ने सबसे बड़ा धन किसे कहा है ?
उत्तर – मुनि ने राहुल को रुपयों के बदले अपने शरीर का कोई अंग देने को कहा था। परन्तु राहुल ने कहा कि वह कोई भी शरीर का अंग नही दे सकता। तब मुनि ने राहुल को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है।
(ङ) कपिल मुनि द्वारा दी गई सीख से राहुल के जीवन में क्या असर पड़ा ?
उत्तर- कपिल मुनि द्वारा दी गई सीख से राहुल के जीवन में बहुत बड़ा असर पड़ा। उसने शरीर के महत्त्व को समझ लिया था। उसने मेहनत करनी शुरू कर दी, जिससे वह देखते ही देखते अमीर बन गया।
6. विलोम शब्दों का मिलान करो :-
गरीब अमीर
जीवन मृत्यु
पास दूर
स्वस्थ रोगी
बुद्धिमान मूर्ख.
सुखी दु:खी
7. निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटिए और सामने लिखें:
(क) राहुल एक गरीब आदमी था ।
(ख) कपिल मुनि ने फिर पूछा, “कोई मकान, कोई खेत, कुछ तो होगा ?”
(ग) कपिल मुनि ने उससे आँखों, हाथ, पैर, मुख तथा जीभ माँगी ।
(घ) उसे बहुत दुःख हुआ ।
(ङ) राहुल ने परिश्रम करना शुरू कर दिया ।
उत्तर – (क) राहुल, गरीब, आदमी, (ख) कपिल मुनि, मकान, खेत, (ग) कपिल मुनि, आँखें, हाथ, पैर, मुख, जीभ (घ) दुःख (ङ) राहुल, परिश्रम
8. निन्मलिखित शब्दों में अक्षरों को उचित क्रम में रखकर सही शब्द बनाओ:
तेड़ागिगिड गिड़गिड़ाते जरामहा महाराज
राबघया घबराया इसलिए एइलिस
तेहचा चाहते वानभग भगवान
लकपि कपिल मारकक कमाकर
कानम मकान हमेतन मेहनत
तैयार कर्ता :- दीपक कुमार, हिंदी मास्टर , स.मि. स्कूल कुदनी, संगरूर
पाठ 1 प्रार्थना (कविता)
पाठ 2. सबसे बड़ा धन
पाठ 3 जय जवान ! जय किसान
पाठ 4. इन्द्रधनुष
पाठ 5 ईमानदार शंकर
पाठ 6. मैं और मेरी सवारी