संज्ञा और उसके भेद पीपीटी सहित ( sangya aur uske bhed PPT Sahit )

2.3k Views
2 Min Read
(पीपीटी का लिंक नीचे दिया गया है )

संज्ञा किसे कहते है ? 

किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव  आदि के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे – राम  , पंजाब  , बठिंडा  , मिठास , घोड़ा  आदि।

संज्ञा के कितने भेद है ?
इस के तीन भेद है – 

व्यक्तिवाचक , जातिवाचक , भाववाचक संज्ञा।


1 व्यक्तिवाचक संज्ञा  ( Vyakti vachak sangya ) 

वह शब्द जो किसी एक ( विषेश ) व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे –राम , पंजाब ,

राम – व्यक्ति का नाम है
पंजाब – एक राज्य का नाम  है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

2 जातिवाचक संज्ञा  Jaati vachak sangya )

जो शब्द किसी सम्पूर्ण  जाति  का बोध करवाता है वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे –

बेटा, कक्षा , स्कूल , नदी , बच्चे , विद्यालय  आदि।

जातिवाचक संज्ञा के दो भेद है 1  द्रव्यवाचक संज्ञा 2 समूह वाचक संज्ञा।

(i)  द्रव्यवाचक संज्ञा  ( Dravya vachak sangya )

जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे –
गेहूं ,पानी , जूस , चीनी , दूध, आटा आदि  

(ii)समूह वाचक संज्ञा  ( Samooh vachak sangya ) 

जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।


3 भाववाचक संज्ञा  ( Bhav vachak sangya ) 

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।


?

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *