भाग-ग रचनात्मक लेखन पत्र / प्रार्थना पत्र कक्षा 8वीं (2020-21)

796 Views
4 Min Read

भाग-ग रचनात्मक लेखन

पत्र / प्रार्थना पत्र 


प्रश्न 4 यह प्रश्न पत्र लेखन से संबंधित होगा इसमें 100 प्रतिशत आंतरिक विकल्प दिया जाएगा ।

1. स्कूल में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाने के लिए मुख्याध्यापिका को प्रार्थना पत्र 
सेवा में
मुख्य अध्यापिका जी,
सरकारी मिडिल स्कूल ,
मानवाला [
विषय : पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र [
श्री मान जी,

       निवेदन है कि स्कूल में पीने के पानी के लिए 2 नल हैं सुबह तथा आधी छुट्टी के समय वहाँ  बहुत भीड़ हो जाती है [ जिस वजह से छात्रों का बहुत सारा समय पानी पीने में चला जाता है ओर वे कक्षा में देरी से पहुचंते हैं [ कृपया स्कूल में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाया जाए [

धन्यवाद सहित [
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
…………….
कक्षा: आठवीं
रोल नं० 16
तिथि : 30.10.20191. 

2. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें [

सेवा में
मुख्य अध्यापक जी,
सरकारी मिडिल स्कूल ,
मानवाला [
विषय : स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र [
श्री मान जी,
       सविनय निवेदन है कि मेरे पिता जी का तबादला मानवाला से मानसा हो गया है [ इस लिए मेरा इस स्कूल में पढ़ाई जारी रखना कठिन है [ अत: मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें [ ताकि मैं मानसा जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं [
धन्यवाद सहित [
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
…………….                                                     
कक्षा: आठवीं
रोल नं० 16
तिथि : 30.10.2019                                    

3. मित्र को जन्म दिन पर उसे बधाई पत्र लिखें [

परीक्षा भवन,
मानवाला [
तिथि : ……………………
प्रिय मित्र सोहन  ,
सत` श्री अकाल [
       तुम्हारे जन्म दिन की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो [ परमात्मा करे कि तुम हमेशा खुश रहो और सफलता तुम्हारे कदम चूमें [ मैं तुम्हारे जन्म दिन पर ज़रूर आता किन्तु उस दिन मैं स्कूल टीम के साथ क्रिकेट मैच खलने जा रहा हूँ [
मुझे आशा है कि तुम मुझे माफ़ कर दोगे [
अंकल आंटी जी को मेरा प्रणाम कहना [
तुम्हारा मित्र ,
मोहन

4. अपनी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें [

परीक्षा भवन,
मानवाला [
तिथि : ……………………
प्रिय मित्र सोहन  ,
सत` श्री अकाल [
                तुम्हें जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि मेरी बहन रमन का विवाह दिनांक …………….. को होना तय हुआ है[ मैं तुम्हें इस विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूँ [ तुम्हारा कोई बहाना नहीं चलेगा [ मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा [   
अंकल आंटी जी को मेरा प्रणाम कहना [
तुम्हारा मित्र ,
मोहन


Share This Article
5 Reviews
  • Haarjeet Sheikhpure ala says:

    Deepak sir Good Job..carry on respected sir

    Reply
  • Unknown says:

    बहुत लाभप्रद। आभार आपका बहुत बहुत शुक्रिया

    Reply
  • Anonymous says:

    thanks

    Reply
  • Unknown says:

    बहुत बढ़िया और फायदेमंद

    Reply

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *