सरदार भगत सिंह (कक्षा -आठवीं )
बचपन व शिक्षा- भगत सिंह जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव में ही पूरी की थी। उन्होंने 1917 में डी.ए.वी कॉलेज से अपनी हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। भगत सिंह हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेज़ी के अलावा बांग्ला भाषा भी जानते थे। बचपन से उनमें देशप्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। एक बार बचपन में भगत सिंह जी ने अपने पिता की बंदूक को खेत में गाड़ दिया था। जब पिता ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि एक बंदूक से कई बंदूके पैदा होंगीं और इन्हें मैं अपने साथियों में बाँट दूँगा। इनसे हम अंग्रेज़ों से लड़ेंगें और भारत माता को आज़ाद करवाएंगे।
Leave a review