पाठ 17 मेरा दम घुटता है
अभ्यास हल सहित
1. नीचे गुरुमुखी और देवनागरी लिपि में दिये गये शब्दों को पढ़ें और हिन्दी शब्दों को लिखने का अभ्यास करें:-
ਆਕਸੀਜਨ – ऑक्सीजन ਕਾਰਬਨ-ਡਾਈ ਆਕਸਾਇਡ – कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
ਨਾਈਟ੍ਰੋਜਨ – नाइट्रोजन ਰੇਫ਼ਰੀਜਰੇਟਰ – रेफ्रिजरेटर
ਹਾਈਡ੍ਰੋਜਨ – हाइड्रोजन ਪੇੜ-ਪੌਧੇ – पेड़-पौधे
ਓਜ਼ੋਨ – ओज़ोन ਵਾਯੂਮੰਡਲ – वायुमण्डल
2. नीचे एक ही अर्थ के लिए पंजाबी और हिन्दी भाषा में शब्द दिये गये हैं । इन्हें ध्यान से पढ़े और हिन्दी शब्दों को लिखें:
ਪਰਦੇ ਦੇ ਪਿੱਛੇ – नेपथ्य ਰਾਜ – साम्राज्य
ਹੋਂਦ – अस्तित्व ਲੁੱਕ – तारकोल
ਰਾਖਸ਼ – दैत्य ਸਿਹਤ – स्वास्थ्य
3. शब्दार्थ:
नेपथ्य – पर्दे के पीछे घटक – तत्त्व
जीवनदायी – जीवन देने वाली अस्तित्व – होंद, होने का भाव
दैत्य – राक्षस माशाअल्लाह – जो अल्लाह चाहे
क्षमता – सामर्थ्य
खलनायिका – नाटक या उपन्यास के मुख्य नायक का प्रतिद्वन्द्वी जो लक्ष्य प्राप्ति में रुकावटें उपस्थित करती है।
4. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:
(क) हवा की घटक गैसें कौन-कौन सी हैं?
उत्तर- हवा की घटक गैसें मुख्यत: ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, कार्बन- डाइ-ऑक्साइड मानी जाती हैं।
(ख) पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार क्या है?
उत्तर- पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार हवा के मुख्य घटक ऑक्सीजन को ही माना जाता है।
(ग) पानी की घटक कौन-कौन सी गैसें हैं?
उत्तर- पानी की घटक गैसें ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन ही हैं।
(घ) इस एकांकी में काले-कलूटे राक्षस किसे कहा गया है?
उत्तर- इस एकांकी में स्कूटर, बसे, ट्रैक्टर, कारखानों आदि से निकलने वाले प्रदूषित धुँए को ही राक्षस कहा गया है।
(ङ) वायु प्रदूषण से कौन-कौन से रोग हो रहे हैं?
उत्तर- वायु-प्रदूषण से प्राय: कई प्रकार के रोग पनपने हैं। मनुष्य को दमा, साँस से संबंधित रोग, फेफड़ों के रोग तथा त्वचा संबंधी बीमारियाँ प्राय: वायु-प्रदूषण के कारण ही हो रही हैं।
(च) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड का रूप क्यों बदल रहा है?
उत्तर- कार्बन डाईऑक्साइड का रूप घर-घर से उठने वाले धुँए से ही नहीं, अपितु कारखानों तथा गाड़ियों आदि के धुँए के कारण बदल रहा है।
(छ) वह कौन-सी गैस है जो कार्बन-डाइ-ऑक्साइड से अधिक मानव जाति का नुकसान कर रही है?
उत्तर- कार्बन-डाइ-ऑक्साइड से भी अधिक मात्रा में मानव जाति का नुकसान कार्बन-मोनो-ऑक्साइड कर रही है। पेड़-पौधों की जीवन-दायी कार्बन-डाइ-ऑक्साइड की भी यही धारणा है।
(ज) ओज़ोन की सुरक्षा परत किस गैस के कारण टूटती-फूटती जा रही है?
उत्तर- रेफ्रिजरेटरों और एयर कंडीशनरों में प्रशीतक के रूप में काम आने वाली एक रासायनिक गैस के कारण औज़ोन की सुरक्षा परत टूटती-फूटती जा रही है।
(झ) धरती का तापमान किस गैस के कारण बढ़ रहा है?
उत्तर- कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा सीमा से पार हो जाने के कारण धरती का तापमान बढ़ रहा है।
(ञ) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड गैस ने अपनी सेहत सुधारने का क्या उपाय बताया?
उत्तर- कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस ने अपनी सेहत सुधारने का एक मात्र सरल उपाय यही बताया है कि लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ।
5. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पाँच वाक्यों में लिखें:
प्रश्न (क) ऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार क्यों कहा जाता है?
उत्तर: यदि ऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार कहा जाता है तो इसमें कोई अति कथनी नहीं है। क्योंकि धरती पर मनुष्य का अस्तित्व ऑक्सीजन गैस के कारण ही संभव है। मनुष्य साँस लेते समय ऑक्सीजन गैस ग्रहण करता है और कार्बन-डाइऑक्साइड छोड़ता है। अतः ऑक्सीजन गैस जीवन का मूल आधार है।
प्रश्न (ख) ज़हरीली गैसों के स्त्रोत कौन-कौन से हैं?
उत्तर: आज वायु का अस्तित्व खतरे में है। चारों तरफ धुआँ ही धुआँ है। ज़हरीली गैसें बस, स्कूटर, कार, कारखानों की चिमनियों के धुएँ, फ्रिज तथा एयरकंडीशनरों से निकलती हैं ।
प्रश्न (ग) वायुमंडल का तापमान बढ़ाने में ओजोन की क्या भूमिका है?
उत्तर: ओजोन परत, जिसे वायुमंडल की सुरक्षा पर भी कहा जाता है क्योंकि यह परत सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को धरती पर पहुँचने से रोकती थी, रसायनिक गैस के कारण ओजोन की सुरक्षा परत टूटती-फूटती जा रही है। जिस कारण वायुमंडल का तापमान बढ़ रहा है।
प्रश्न (घ) अम्लीय वर्षा किस कारण होती है ?
उत्तर: जब वर्षा का पानी नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और सल्फर डाइऑक्साइड के संपर्क में आता है तब अम्लीय वर्षा होती है। यह गैसें आम तौर पर कारखानों की ऊँची-ऊँची चिमनियों से निकलती हैं। अम्लीय वर्षा का कारण बनती हैं।
प्रश्न (ङ) पेड़ किस प्रकार वायुमंडल को शुद्ध करते हैं?
उत्तर: पेड़ प्रकाश संश्लेषण क्रिया द्वारा वायुमंडल को शुद्ध करते हैं। इस क्रिया द्वारा पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड सोकते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। पेड़ ऑक्सीजन का कारखाना है। ऐसा अनोखा कारखाना है जिसमें कभी हड़ताल नहीं होती है और ना ही अवकाश ।पेड़ वायुमंडल को शुद्ध करने का अनोखा कारखाना है।
प्रश्न (च) लेखक ने इस बैठक के माध्यम से क्या संदेश दिया है?
उत्तर: ‘मेरा दम घुटता है’ नामक शीर्षक एकांकी ‘पंकज चतुर्वेदी’ द्वारा लिखित है। प्रस्तुत एकांकी में लेखक ने वायुमंडल के प्रति मनुष्य को सचेत किया है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया है। ताकि वायुमंडल को शुद्ध किया जा सके।
(क) ऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार क्यों कहा जाता है?
उत्तर- क्योंकि ऑक्सीजन, हाइड्रोजन के साथ मिल कर पृथ्वी पर पानी को उपलब्ध करवाती है। दुनिया के आधे से अधिक भाग में पानी है और अगर पानी न हो तो धरती पर जीवन की संभावना भी खत्म हो सकती है। इसी तरह से साँस लेने के लिए भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
(ख) ज़हरीली गैसों के स्त्रोत कौन-कौन से हैं?
उत्तर- ज़हरीली गैसों के मुख्य स्रोत अधिकतर वाहन जैसे कि बस, ट्रक, कार, ट्रैक्टर आदि, खाना बनाने के लिए जलाई जाले वाली लकड़ी के कारण, सिगरेट- बीड़ियों का धुआँ, फैक्टरियों-कारखानों से निकलने वाला धुआँ।
(ग) वायुमंडल का तापमान बढ़ाने में ओज़ोन की क्या भूमिका है ?
उत्तर- धरती से 10 से 50 किलोमीटर ऊँचाई पर वायुमण्डल में ओज़ोन की पतली परत है जो एयर कंडीशनरों तथा रेफ्रिजरेटरों में प्रशीतक के रूप में प्रयोग होने वाली गैस तथा सप्रे से निकलने वाली गैस इस परत को नुक्सान पहुंचाती हैं। इस परत को पहुंचने वाले इस नुक्सान के कारण सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणें धरती पर सीधी पहुँचनी शुरु हो गई हैं जिससे साँस, त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं।
(घ) अम्लीय वर्षा किस कारण होती है?
उत्तर- अम्लीय वर्षा वास्तव में तेज़ाब के रूप में बरसने वाला पानी समझा जाता है। वास्तव में कारखानों के धुएँ में नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा सल्फर-डाइ-ऑक्साइड होती है जो वर्षा के पानी के साथ मिलकर अम्ल बन जाती है।
(ङ) पेड़ किस प्रकार वायुमंडल को शुद्ध करते हैं?
उत्तर- पेड़ वायुमंडल को शुद्ध करने में विशेष सहायक सिद्ध होते हैं क्योंकि पेड़ कार्बन-डाई-ऑक्साइड को प्रकाश संश्लेषण वाली भोजन बनाने की क्रिया से सोख लेते हैं और वायुमंडल में ऑक्सीजन बढ़ाते हैं। अत: वायुमंडल को शुद्ध रखने के लिए ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने तथा उसे शुद्ध रखने के लिए सर्वत्र अधिक पेड़ लगाने की ज़रूरत होती है
(च) लेखक ने इस बैठक के माध्यम से क्या संदेश दिया है?
उत्तर- लेखक ने गैसों की बैठक के माध्यम से यही सन्देश दिया है कि हमें अपने वायुमंडल को सभी रसायनों से बचा कर रखना चाहिए। ऑक्सीजन ही जीवन का मूल आधार है। ऑक्सीजन के साथ मिलकर हाइड्रोजन ही मनुष्य को जीवनदायी तत्त्व वायु और जल प्रदान करते हैं। शुद्ध वायु के लिए और प्रदूषण को रोकने के लिए मानव को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा वायुमंडल शुद्ध और स्वच्छ रह सके।
6. इन शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करें:
(क) नेपथ्य : नाटक के नेपथ्य में से राक्षस के हँसने की आवाज़ आती है।
(ख) घटक: हवा तथा पानी की घटक गैसें-ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्त्वपूर्ण स्थान माना जाता हैं।
(ग) जीवनदायी: ऑक्सीजन हमारे लिये जीवनदायी तत्त्व माना जाता है।
(घ) अस्तित्व: शुद्ध वायु तथा पानी के बिना मनुष्य के जीवन का अस्तित्व ही समाप्त हो सकता है।
(ङ) क्षमता: पेड़ों में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड की बढ़ती मात्रा को घटाने की क्षमता होती है।
7. इन मुहावरों के अर्थ दिये गये हैं। अर्थ समझते हुए वाक्यों में प्रयोग करें:
(क) दिनों दिन सुखना (कमजोर होना) रवि परीक्षा की चिंता के कारण दिनों दिन सूखता जा रहा है।
(ख) बाल बाल बचना (मुश्किल से बचना) कल गाड़ी से उतरते समय उसका पैर फिसल गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
(ग) जान बचाना (जीवन बचाना) हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को जान बचा कर भागने दिया।
(घ) सिर मारना (सोच विचार करना) इस प्रश्न को हल करने के लिए दो घंटों से सिर मार रहा हूँ पर समझ नहीं आ रहा।
(ङ) अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना (अपनी ही गलती से अपना नुकसान करना) रवि ने गणित का पेपर न देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
(च) सेहत बिगड़ना (सेहत ठीक न होना) उसके पिताजी की सेहत ठीक बिगड़ गई है ।
8.(क) लिंग बदलें:
सदस्य = सदस्या नायिका = नायक खलनायक = खलनायिका
(ख) इन गैसों के लिंग बतायें:
ऑक्सीजन स्त्रीलिंग
कार्बन-डाइ-ऑक्साइड स्त्रीलिंग
हाइड्रोजन स्त्रीलिंग
नाइट्रोजन स्त्रीलिंग
ओज़ोन स्त्रीलिंग
9. ‘इत’ और ‘इक’ शब्दांश लगाकर नये शब्द बनायें:
इंसान + इत = इंसानियत रसायन + इक = रासायनिक
सुरक्षा + इत = सुरक्षित समाज + इक = सामाजिक
सम्बन्ध + इत = सम्बन्धित भूगोल + इक = भौगोलिक
परिवार + इक = पारिवारिक आमंत्रण + इत = आमंत्रित
10. पर्यायवाची शब्द लिखें
सूरज = सूर्य, दिनकर, भानु
हवा = रश्मि, कर, मरीचि
किरण = वायु, पवन, समीर
रात = रात्रि, निशा, यामिनी
दिन = दिवस, वासर, वार
पेड़ = वृक्ष, पादप, तरु
11. विपरीत अर्थ वाले शब्द लिखें:
अंधेरा = उजाला
मुक्त = बन्धन
बहुमत = अल्पमत
दुर्बल = सबल
कमज़ोर = ताकतवर
12. इन शब्दों के भिन्न अर्थ समझते हुए वाक्यों में प्रयोग करें:
(क) मूल : मुख्य = इस सभा का मूल उद्देश्य क्या है ?
: जड़ = पेड़ की मूल पर ही उसका जीवन टिका है।
(ख) भाग : हिस्सा = तुम तो मेरे भाग का भी भोजन खा गये हो ।
: बँटवारा = लड़कों में झगड़ा होने के कारण पिता ने घर के भाग कर दिए।
(ग) घड़ी : पानी का छोटा घड़ा = ग्रामीण स्त्री प्रात: काल ही एक घड़ी जल कुएँ से ले जाती है।
: समय बताने वाला छोटा यंत्र = मेरी घड़ी में नौ बजे हैं।
(घ) बैठक : बैठने का कमरा = आप सभी मेहमानों को बैठक में ले जाकर बिठाओ।
: चौपाल = अधिवेशन (जैसे संसद की बैठक) यह सरपंच तो किसी भी बैठक में उचित निर्णय नहीं कर पाता।
13. इन गैसों के चिन्ह समझें:
ऑक्सीजन O2
नाइट्रोजन N2
कार्बन-डाइ-ऑक्साइड CO2
हाइड्रोजन H2
कार्बन-मोनो-ऑक्साइड Co
ओज़ोन O3
14. इस पाठ में आए ‘र’ वर्ण के प्रयोग वाले शब्द ढूँढ़कर लिखें :
[ र ] : चारों, शहर, तारकोल
[ ‘ ] : कार्बन
[ , ] : रेफ्रिजरेटर, प्रदूषण, प्रतिशत
[ ^ ] : अल्ट्रा, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
15. निम्नलिखित पंजाबी वाक्यों का हिंदी में अनुवाद करें :
(क) ਇਹ ਧਰਤੀ ਤੇ ਜੀਵਨ ਦਾ ਮੂਲ ਅਧਾਰ ਹੈ। (यह पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार है ।)
(ख) ਉਸ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਸੜਕ ਬਣ ਰਹੀ ਹੈ। (उस गाँव में सड़क बन रही है।)
(ग) ਅੱਗੇ ਦੀ ਅਵਾਜ ਹਾਸੇ ਵਿੱਚ ਦੱਬ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। (अगली आवाज़ हँसी में दब जाती है।)
(घ) ਅੱਜ ਮੇਰੇ ਜੀਵਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਲਗ ਰਿਹਾ ਹੈ। (आज मेरे जीवन को खतरा लग रहा है।)
(ङ) ਪਾਣੀ ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਜੀਵਨ ਕਿਵੇਂ ਸੰਭਵ ਹੋਵੇਗਾ। (पानी नहीं तो जीवन कैसे संभव होगा?)