भाग-ख अन्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न
नोट: भाग ‘ख’ के अंतर्गत एक शब्द से एक वाक्य तक के उत्तर वाले अथवा हां / नहीं अथवा रिक्त स्थानों की पूर्ति अथवा सही / गलत अथवा मिलान कीजिए, किसी भी प्रकार के हो सकते हैं ।
लिंग बदलो, वचन बदलो, विपरीत शब्द, भाववाचक संज्ञा निर्माण, विशेष निर्माण, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से संबंधित उत्तरों वाले प्रत्येक में से तीन तीन प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनमें से दो दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करना होगा।
पुरुष, काल, वाच्य, क्रिया-विशेषण, सबंधबोधक, योजक तथा विस्मययादि बोधक की पहचान , विराम चिह्न, ‘र’ के विभिन्न रूप में से कोई छह वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।