6th Hindi Second Term Syllabus

853 Views
2 Min Read
Listen to this article In Hindi

सत्र -2021-2022, टर्म-2, पाठ्यक्रम एवं प्रश्न-पत्र की रूपरेखा
कक्षा छठी, विषय-हिंदी (द्वितीय भाषा), समय-2 घंटे कुल अंक = 50 

भाग-क :
पाठ्य पुस्तक की विषय वस्तु से सम्बन्धित प्रश्न
भाग-क पाठ्य पुस्तक के पाठ 11 से 20 में संकलित कविता भाग’ में से पद्यांश का सरलार्थ
पाठ्य पुस्तक के पाठ 11 से 20 के गद्य भाग के अभ्यासों में से निबंधात्मक प्रश्न
भाग-ख : व्यावहारिक व्याकरण
प्रश्न-3 भाववाचक संज्ञा निर्माण,संबंधबोधक, योजक (पाठ -11-20) पुरुष (पृष्ठ-118-119) में से छह प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से चार के उत्तर लिखने के लिए कहा जाएगा। 4×1=4
भाग-ग : (रचनात्मक लेखन )
प्रश्न-4 यह प्रश्न पत्र लेखन से सम्बन्धित होगा। इसमें 100 प्रतिशत आन्तरिक विकल्प दिया जाएगा। 8
प्रश्न-5 कोई तीन विषय देकर उनमें से किसी एक विषय पर लगभग 150-200 शब्दों में निबन्ध लिखने के लिए कहा जाएगा। 8
भाग- घ : मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
प्रश्न-6 पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से सात मुहावरे/लोकोक्तियाँ देकर उनमें से किन्हीं पाँच मुहावरे/लोकोक्तियों को वाक्यों में अर्थ स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा। 5×1=5
भाग- ङ अनुवाद : पंजाबी शब्दों तथा वाक्यों का हिंदी में अनुवाद
प्रश्न-7 (1) पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से पंजाबी के तीन शब्द देकर उनमें से किन्ही दो का हिंदी अनुवाद करने के लिये कहा जाएगा। 2×1=2
(ii) पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से पंजाबी के तीन वाक्य देकर उनमें से किन्हीं दो का हिंदी में अनुवाद करनेके लिये कहा जाएगा।
2×2=4

नोट : 2 अंक सुंदर लिखाई के लिए निर्धारित किए गए हैं । 2

 

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *