सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे मैं, तुम, हम, वह, आप, क्या, कौन आदि ।
सर्वनाम के छह भेद होते हैं –
1. पुरुषवाचक सर्वनाम– बोलने वाले, सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैंः-
(क) उत्तम पुरुष- मैं, मेरा, मुझे, हम, हमारा आदि।
(ख) मध्यम पुरुष- तू, तुम, तेरा, तुम्हारा, आप, आपका आदि।
(ग) अन्य पुरुष- वह, वे, वो, उस, उसका, उन, उनका, उनके आदि।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम– जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करते हैं, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है। जैसे-यह, उसी, तुम्हीं, उन्हीं आदि।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम– जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-कोई, कुछ आदि।4
4. संबंधवाचक सर्वनाम– जो सर्वनाम शब्द वाक्य में प्रस्तुत संज्ञा या सर्वनाम के बीच संबंध बताते हैं, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं।जैसे-जो-सो, जैसा-वैसा।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- किसने, कौन आदि।
6. निजवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाए, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-अपने-आप, स्वयं इत्यादि।
निम्नलिखित वाक्यों में आए सर्वनाम शब्द की पहचान करें और उसका भेद बताएं:
(क) उन्होंने शेरनी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की।
उत्तर : उन्होंने = अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
(ख) मैं पेंशन नहीं लूँगी ।
उत्तर: मैं = उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
(ग) आपको पाँच हज़ार रुपये पेंशन दी जाएगी।
उत्तर: आपको = मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम।
(घ) कोई भी बचने नहीं पाए ।
उत्तर: कोई = अनिश्चयवाचक सर्वनाम ।
(ङ) बेटा! कौन आया है ?
उत्तर: कौन = प्रश्नवाचक सर्वनाम।
(च) यह रानी का महल है ।
उत्तर: यह = निश्चयवाचक सर्वनाम।