मोबाइल फोन के लाभ हानियाँ

16.5k Views
2 Min Read

 मोबाइल फोन के लाभ हानियाँ

           मोबाइल फोन ने पूरी दुनिया में चमत्कारिक बदलाव ला दिया है। वर्षों पहले लोग सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसा आविष्कार होगा जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी बात कर सकेंगे। मोबाइल फोन के अनेक लाभ हैं। मोबाइल फोन में हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते है, मैसेज भेज सकते हैं, वीडियो देख सकते है, फोटो ले सकते है और साथ ही इंटरनेट चला सकते है। आजकल के स्मार्टफोन को तो मिनी कंप्यूटर भी कहा जाने लगा है, क्योंकि जो कार्य एक कंप्यूटर करता है वह सभी कार्य अब स्मार्टफोन में भी हो सकते है। मोबाइल फोन से जितने लाभ है उतनी हानियाँ भी हैं। मोबाइल फ़ोन के ज्यादा प्रयोग से आँखें कमजोर हो जाती है। मोबाइल फ़ोन के आदी हो जाने पर बच्चों का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता। इंटरनेट चलाने के कारण बच्चों को इससे गलत जानकारियाँ मिल सकती है, जिसके कारण उनका स्वभाव बिगड़ सकता है। कुछ लोग वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करते हैं, जिससे उनका ध्यान सड़क से हट जाता है और दुर्घटना घट जाती है। ज्यादा समय मोबाइल पर बात करने या गाने सुनने से सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती है। मोबाइल फोन में से जो विकिरणें निकलती है, वह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से समय की बर्बादी होती है। हमें मोबाइल का प्रयोग तभी करना चाहिए जब आवश्यक हो। हमें इसके अनावश्यक प्रयोग से जितना हो सके बचना चाहिए। तभी हम इसके बुरे प्रभावों से बच सकते हैं। इस तरह मोबाइल के सही ढंग से प्रयोग से हम जीवन में सफलता पा सकते हैं ।

Share This Article
5 Reviews
  • Niharika says:

    Nice 👍👍

    Reply
    • Brar Arsh says:

      Good and helpful 💯 nice

      Reply
  • Sukhmandeep kaur says:

    Very nice and very helpful for students 👌👍

    Reply
    • Brar Arsh says:

      Nice

      Reply

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *