मेरा गाँव निबंध

9.8k Views
2 Min Read
Listen to this article In Hindi

         मेरा गाँव एक बहुत ही छोटा सा गाँव है, जो कि भारत के पंजाब राज्य के बठिंडा  जिले में स्थित है। मेरे गाँव का नाम मानवाला है। यहाँ पर पंजाबी भाषा मुख्य रूप से बोली जाती है। मेरा गाँव चारो तरफ से खेतों से घिरा हुआ है । मेरे गाँव में सभी लोग मिल जुलकर रहते हैं और यहाँ आमतौर पर संयुक्त परिवार है। यहाँ कै लोगों का मुख्य पेशा खेती और पशुपालन है।

        मेरे गाँव में एक बहुत ही बड़ा तालाब है। एक बहुत बड़ा गुरु
द्वारा है । गुरूद्वारे के नजदीक ही एक बहुत बड़ा वट वृक्ष है जहाँ पर हर रोज शाम  के समय बुजुर्गों की बैठक लगती है और ताश खेला जाता है। गुरूद्वारे के पास ही एक पार्क है । मेरे गाँव में एक  मंदिर भी है । मेरे गाँव में एक स्कूल भी है जहाँ हम सब बच्चे पढ़ने जाते हैं और स्कूल में एक मैदान भी है जहाँ हम क्रिकेट खेलते हैं और दौड़ लगाते हैं। मेरे गाँव बिजली पानी की भी बढ़िया व्यवस्था है। मेरे गाँव में सभी त्योहार बड़ी खुशी के साथ एकसाथ मनाए जाते हैं। 

        मैं अपने गाँव से बेहद प्यार करता हूँ और मेरा गाँव सबसे प्यारा है।

मेरा गाँव निबंध

Share This Article