दिनचर्या का अर्थ है : नित्य किए जाने वाले काम। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की दिनचर्या अलग-अलग हो सकती है। मेरी दिनचर्या कुछ इस प्रकार है। मैं सुबह पाँच बजे उठकर अपने पिताजी के साथ सैर के लिए जाता हूँ। कुछ व्यायाम भी करता हूँ। घर आकर नहा धोकर कुछ देर अभ्यास करता हूँ क्योंकि उस समय दिमाग ताज़ा होता है। फिर नाश्ता करके आठ बजे स्कूल चला जाता हूँ। स्कूल में अध्यापकों के कहने के अनुसार सभी काम करता हूँ। स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाकर कुछ देर आराम करता हूँ। फिर उठकर स्कूल से दिए गए होमवर्क करता हूँ। शाम को कुछ देर फुटबॉल खेलने जाता हूँ। वहाँ से आकर लगभग एक घंटा टेलिविजन पर अपना मनपसंद कार्यक्रम देखता हूँ। फिर प्रभु को स्मरण कर सो जाता हूँ। इस दिनचर्या से मेरा जीवन नियमित हो गया है।