8th Hindi Second Term Syllabus

1.5k Views
2 Min Read

सत्र -2021-2022, टर्म-2, पाठ्यक्रम एवं प्रश्न-पत्र की रूपरेखा
कक्षा आठवीं, विषय-हिंदी (द्वितीय भाषा), समय-2 घंटे कुल अंक = 50 

नोट: 1.कुल सात प्रश्न होंगे ।
2.सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य है।

भाग-क पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न-1 पाठ्य पुस्तक में संकलित ‘कविता भाग’ में से दो पदयांश दिये जाएंगे, जिनमें से एक में पद्यांश का सरलार्थ लिखने के लिये कहा जाएगा।                                      5
प्रश्न-2 पाठ्य पुस्तक में से निबन्धात्मक प्रश्नों में से पाँच निबन्धात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग चार-पाँच पंक्तियों में लिखने के लिये कहा जाएगा। 3×4=12
भाग-ख : व्यावहारिक व्याकरण
प्रश्न-3 भाववाचक संज्ञा निर्माण,संबंधबोधक, योजक (पाठ -11-20) पुरुष (पृष्ठ-118-119) में से छह प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से चार के उत्तर लिखने के लिए कहा जाएगा 4×1=4
भाग-ग (रचनात्मक लेखन )
प्रश्न-4 यह प्रश्न पत्र लेखन से सम्बन्धित होगा। इसमें 100 प्रतिशत आन्तरिक विकल्प दिया जाएगा।      8
प्रश्न-5 कोई तीन विषय देकर उनमें से किसी एक विषय पर लगभग 150-200 शब्दों में निबन्ध लिखने के लिए कहा जाएगा।  8
भाग- घ मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
प्रश्न-6 पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से सात मुहावरे/लोकोक्तियाँ देकर उनमें से किन्हीं पाँच मुहावरे/लोकोक्तियों को वाक्यों में अर्थ स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा।   5×1=5
भाग- अनुवाद : पंजाबी शब्दों तथा वाक्यों का हिंदी में अनुवाद
प्रश्न-7 (1) पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से पंजाबी के तीन शब्द देकर उनमें से किन्ही दो का हिंदी अनुवाद करने के लिये कहा जाएगा।   2×1=2
(ii) पाठ्य-पुस्तक के पाठ-11-20 में से पंजाबी के तीन वाक्य देकर उनमें से किन्हीं दो का हिंदी में अनुवाद करनेके लिये कहा जाएगा।       2×2=4

नोट : 2 अंक सुंदर लिखाई के लिए निर्धारित किए गए हैं । 2

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *