भाग-क : बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न (15)
प्रश्न-.1(I) पाठ्य पुस्तक में से पर्यायवाची शब्द, शब्द-शुद्धि, संज़ा, सर्वनाम, कारक,विशेषण, क्रिया की पहचान, क्रिया-विशेषण से संबंधित बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले आठ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 8 x1=8
(II)पाठ्य पुस्तक के कविता भाग के अभ्यासों में से चार अति लघूत्तर बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 4×1 = 4
(III) पाठ्य-पुस्तक में से बहुवैकल्पिक उत्तरों से सम्बन्धित तीन कठिन शब्दों के अर्थ पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
इसलिए इस वेब पेज पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की हिंदी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न दिए जा रहे हैं आप निम्नलिखित टोपिक पर क्लिक करके अपनी परीक्षा तैयारी कर सकते हैं ..ALL THE BEST ..दीपक तनेजा