भाग-क बहु वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न कक्षा 8वीं ।

1k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

भाग -क: बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न ( कुल अंक 18)

प्रश्न -1: में   पर्यायवाची शब्द, शब्द-शुद्धि, संज्ञा, सर्वनाम, कारक,विशेषण, क्रिया की पहचान, पाठ्य पुस्तक के अभ्यासों में से अति लघूत्तर प्रश्न पाठ्यपुस्तक के अभ्यासों में से शब्द अर्थ से संबंधित बहुवैकल्पिक उत्तरों  वाले दो –दो  वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न का 1 अंकों का होगा। 
( इस पोस्ट के माध्यम से मैं उपरोक्त निर्देशों के अनुसार सारी आठवीं की पाठ्य पुस्तक के अभ्यासों से सामग्री यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ यदि आपको कोई त्रुटी या कमी दिखयी दे तो कृपया कमेंट या ईमेल के द्वारा जरुर बताएं )

 

Share This Article