भाग-क : बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न (15)
प्रश्न-1: (i) में निर्धारित विषयों-संधि (स्वर संधि), समास (तत्पुरुष व कर्मधारय समास), भाववाचक संज्ञा निर्माण, पर्यायवाची शब्द में से चार प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 4×1=4
(ii) में ‘हिंदी पुस्तक-10’ में से कविता, कहानी के अभ्यासों में दिए भाग-‘क’ विषय बोध के अन्तर्गत केवल भाग ‘1’ में दिए गए प्रश्नों में से चार प्रश्न (कविता में से 2, कहानी में से 2) पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा । 4×1=4
(iii) पाठ्य पुस्तक के पद्द्यांश पर आधारित चार बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दो प्रश्नों के उत्तर पद्द्यांश में से ढूँढ़कर लिखने के लिए होंगे। अन्य दो प्रश्न कठिन शब्दों के अर्थ / पद्द्यांश के केन्द्रीय भाव/मूल भाव से सम्बन्धित
दिए जाएँगे। 4×1=4
(iv) मुहावरे एवं लोकोक्तियों से सम्बन्धित तीन बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न पूछे जाएँगे। 3×1=3
इसलिए इस वेब पेज पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की हिंदी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न दिए जा रहे हैं आप निम्नलिखित टोपिक पर क्लिक करके अपनी परीक्षा तैयारी कर सकते हैं ..ALL THE BEST ..
➡ 2. समास (तत्पुरुष व कर्मधारय समास) MCQ
➡ 3. भाववाचक संज्ञा-निर्माण MCQ
➡ 7. नीति के दोहे (रहीम, बिहारी एवं वृन्द) MCQ
➡ 8. हम राज्य लिए मरते हैं (मैथिलीशरण गुप्त) MCQ