पाठ-6 जड़ की मुस्कान (हरिवंश राय बच्चन) बहुवैकल्पिक प्रश्न

3.9k Views
0 Min Read
Listen to this article In Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से पाठ-6 जड़ की मुस्कान (हरिवंश राय बच्चन) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण  बहुवैकल्पिक प्रश्न परीक्षा की तैयारी के लिए दिए जा रहें हैं .. मैं आशा करता हूँ कि यह प्रयास छात्रों के अच्छे अंक प्राप्त करने में सार्थक सिद्ध होगा.. धन्यवाद ..दीपक तनेजा




0%
0

पाठ-6 जड़ की मुस्कान (हरिवंश राय बच्चन)

1 / 10

1. एक दिन तने ने भी कहा था जड़ ?
जड़ तो जड़ ही है
जीवन से सदा डरी रही है,
और यही है उसका सारा इतिहास
कि ज़मीन से मुँह गड़ाए पड़ी रही है।
प्रश्न - प्रस्तुत पद्यांश का केंद्रीय भाव/मूल भाव लिखें।

2 / 10

2. एक दिन तने ने भी कहा था जड़ ?
जड़ तो जड़ ही है
जीवन से सदा डरी रही है,
और यही है उसका सारा इतिहास
कि ज़मीन से मुँह गड़ाए पड़ी रही है।
प्रश्न - इस पद्यांश के आधार 'डरी' शब्द का क्या अर्थ है?

3 / 10

3. एक दिन तने ने भी कहा था जड़ ?
जड़ तो जड़ ही है
जीवन से सदा डरी रही है,
और यही है उसका सारा इतिहास
कि ज़मीन से मुँह गड़ाए पड़ी रही है।
प्रश्न- इस पद्यांश के आधार जीवन से कौन डरी हुई है?

4 / 10

4. एक दिन तने ने भी कहा था जड़ ?
जड़ तो जड़ ही है
जीवन से सदा डरी रही है,
और यही है उसका सारा इतिहास
कि ज़मीन से मुँह गड़ाए पड़ी रही है।
प्रश्न - इस पद्यांश के आधार प्रस्तुत पंक्तियों के कवि का नाम लिखिए।

5 / 10

5. प्रश्न-सबकी बातें सुनकर कौन मुस्कराई?

6 / 10

6. प्रश्न - फूलों ने पत्तियों की चंचलता का आधार क्या बताया?

7 / 10

7. प्रश्न - पत्तियाँ डाली की किस कमी की ओर संकेत करती हैं?

8 / 10

8. प्रश्न- डाली किसको हीन समझती है?

9 / 10

9. प्रश्न- जड़ का इतिहास क्या है ?

10 / 10

10. प्रश्न- तने ने जड़ से कहा कि वह तो..........है।

Your score is

Pos.NameScoreDuration
There is no data yet

There are no results yet.

➡ 1. संधि (स्वर संधि) MCQ

➡ 2. समास (तत्पुरुष व कर्मधारय समास) MCQ

➡ 3. भाववाचक संज्ञा-निर्माण MCQ

➡ 4. पर्यायवाची शब्द MCQ

➡ 5.दोहावली (तुलसीदास) MCQ

➡ 6. पदावली (मीराबाई) (MCQ)

➡ 7. नीति के दोहे (रहीम, बिहारी एवं वृन्द) MCQ

➡ 8. हम राज्य लिए मरते हैं (मैथिलीशरण गुप्त) MCQ

➡ 9. गाता खग (सुमित्रानन्दन) MCQ

➡ 10. जड़ की मुस्कान (हरिवंश राय बच्चन) MCQ

Share This Article