अपनी माता जी को वार्षिक परिणाम का विवरण देते हुए पत्र लिखें। (कक्षा नौवीं)

9.1k Views
2 Min Read
अपनी माता जी को वार्षिक परिणाम का विवरण देते हुए पत्र लिखें।

परीक्षा भवन,

……………………स्कूल,

……………………….शहर।

25 मई  20…

आदरणीय माता जी,

नमस्कार।

        मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के दो माह बाद आज सुबह मेरी परीक्षा का नतीजा आ गया। आपको यह जानकर खुशी होगी कि हर बार की तरह मैं इस बार भी पूरे स्कूल में आठवीं कक्षा में प्रथम आयी हूँ।  यह पल मेरे लिए बहुत ही गौरव से भरा है।अंग्रेज़ी,  गणित, विज्ञान और हिंदी विषयों में तो मेरे शत प्रतिशत अंक आये हैं।

        आपको तो पता ही है कि जब मेरा गणित का पेपर था। तब मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं थोड़ा डरी हुई भी थी। लेकिन परीक्षा परिणाम देखकर मुझे यह अनुभव हुआ कि परीक्षा के समय पूर्व में पढ़ा हुआ भी बहुत काम आता है। आपकी नसिहत और आशीर्वाद दोनों ने मिलकर मुझे यह सफलता हासिल करवाई है। इसमें मेरी मेहनत के साथ ही आप दोनों का पूरा योगदान है।

        पिता जी को यह पढ़कर बहुत खुश होगी कि कक्षा में प्रथम आने के कारण मुझे 2000 की धनराशि भी प्राप्त हुई है।

पिता जी को प्रणाम व छोटी को ढेर सारा प्यार देना।

आपकी लाडली,

…………………

Share This Article