अपनी सखी को अपने जन्मदिन पर निमंत्रण देते हुए पत्र लिखें । (कक्षा नौवीं)

3.3k Views
2 Min Read

अपनी सखी को अपने जन्मदिन पर निमंत्रण देते हुए पत्र लिखें

छात्रावास,
सरस्वती पब्लिक स्कूल,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय सखी कमलप्रीत,
सप्रेम नमस्कार।
जैसा कि तुम्हें पता ही है कि आज से ठीक 10 दिन बाद मेरा जन्मदिन है। इस उपलक्ष्य में मेरे माता-पिता ने एक दावत का आयोजन किया है। इस अवसर पर सबसे पहले मैं तुम्हें ही आमंत्रित कर रही हूँ। पिछली बार तुम मेरे जन्मदिन पर नहीं आई थीं। परंतु याद रखना, इस बार तुम्हारा कोई भी बहाना नहीं चलेगा। जन्मदिन की दावत ‘विशाल’ नामक रेस्तरां में आयोजित की गई है जो कि शहर का एक नामी रेस्तरां है। दावत शाम छः बजे आरम्भ होगी। इस अवसर पर हमारी अन्य सखियाँ- रमन, संदीप, मोना और मीना भी आएँगी। हम सब मिलकर मौज-मस्ती करेंगे। इस दावत में मेरे पापा ने गीत-संगीत की भी व्यवस्था करवायी है। मेरे सभी रिश्तेदार भी आएँगे। हाँ, एक मज़ेदार बात यह है कि मेरी मम्मी हम सब बच्चों को वहीं रेस्तरां में कुछ गेम्स भी खिलाएँगी। हर गेम में जीतने वाले को इनाम भी मिलेगा। मुझे यकीन है कि तुम ही सबसे ज़्यादा इनाम जीतोगी। तुम मेरे घर पर कुछ समय पहले ही आ जाना। मैं तुम्हारा बेसब्री से इंतज़ार करूँगी। आँटी व अंकल को मेरी ओर से नमस्ते कहना। छोटी बहन को प्यार देना।
तुम्हारी सखी,
सुमन

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *