अपनी सहेली को सर्दियों की छुट्टियों में अपने घर बुलाने का निमंत्रण पत्र लिखें।
1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय सहेली अंजु,
मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला । तुम्हारे पत्र को पढ़कर खुशी हुई कि तुम मुझे याद करती हो। मैं भी तुम्हें बहुत याद करती हूँ। मुझे आज भी याद है कि जब मैं दिल्ली अपने मामा-मामी के पास एक शादी में गयी थी तो वहीं तुमसे मेरी मित्रता हुई थी। तुम्हारे पापा ने हमें लाल किला, कुतुबमीनार तथा चाँदनी चौक की सैर करवायी थी। सखी, मैं चाहती हूँ कि तुम इस बार सर्दियों की छुट्टियों में मेरे पास चंडीगढ़ आ जाओ। तुम्हारा साथ पाकर तो छुट्टियों का आनन्द और भी बढ़ जाएगा। मेरे पापा की भी उन दिनों छुट्टियाँ होती हैं इसलिए वे हमें रोज़गार्डन, आर्टगैलरी, सुखना झील, रॉकगार्डन, पंजाब विश्वविद्यालय आदि चंडीगढ़ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सैर करवायेंगे।
देखो, मना मत करना। मेरी अच्छी सहेली, तुम ज़रूर आना। तुम्हारी प्रतीक्षा में। तुम्हारी प्यारी सहेली,
सर्वजीत