अपने फुफेरे भाई को राखी भेजते हुए पत्र लिखें । (कक्षा नौवीं)

4.9k Views
1 Min Read

अपने फुफेरे भाई को राखी भेजते हुए पत्र लिखें ।

छात्रावास,
सरस्वती पब्लिक स्कूल,
मनसा।
27 मई, 2022
प्रिय अनुज, खुश रहो ।
मैं यहाँ पर सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे। आज से पंद्रह दिन बाद रक्षा बंधन का त्योहार है। मैं उन दिनों स्कूल की ओर से शैक्षिक भ्रमण के तहत आगरा जा रही हूँ। तुम्हें राखी बाँधने के लिए नहीं आ सकती। इसका मुझे भी खेद है। मैं सस्नेह तुम्हें राखी भेज रही हूँ। इसे स्वीकार करना और निश्चित समयानुसार मेरी ओर से छोटी बहन आकृति से बँधवा लेना। मैं वायदा करती हूँ कि आगरा से आने के बाद मैं तुम्हें मिलने ज़रूर आऊँगी और तुम्हारे लिए कोई न कोई मैं उपहार भी लेकर आऊँगी ।
मेरी ओर से बुआ जी व फूफा जी को प्रणाम कहना।
तुम्हारी बहन,
कमलदीप

Share This Article
1 Review
  • Rinku says:

    Thanks mam

    Reply

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *