आप अपनी वॉलीबाल टीम व कोच के साथ ट्रेनिंग कैंप गये हैं। अपनी कुशलता का समाचार अपनी माता जी को देते हुए पत्र लिखें।(कक्षा नौवीं)

3k Views
1 Min Read

आप अपनी वॉलीबाल टीम व कोच के साथ ट्रेनिंग कैंप गये हैं। अपनी कुशलता का समाचार अपनी माता जी को देते हुए पत्र लिखें।(कक्षा नौवीं)

1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
आदरणीय माता जी,
सादर प्रणाम ।
                मैं अपनी सारी टीम व कोच के साथ वॉलीबाल ट्रेनिंग कैम्प में कुशलतापूर्वक पहुँच गयी हूँ। यहाँ सरकार की तरफ से हमारे रहन-सहन की उचित व्यवस्था की गयी है। हमारी सारी टीम को एक बड़ा हॉल कमरा दिया गया है जिसमें हम सभी इकट्ठे ही रहते हैं। हमारी कोच श्रीमती सुखविंद्र कौर जी भी हर समय हमारे साथ ही रहती हैं। वे हमें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देतीं।
               हम जिस तरह अभ्यास कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर अगले महीने जो हमारे मैच होने हैं, उनमें हमारे पंजाब प्रदेश की टीम ही जीतेगी। मेरी तनिक भी चिंता न करना। पूज्य पिता जी को मेरा प्रणाम व सुमित को मेरा प्यार देना।
आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री,
प्रिया

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *