कार्यकारी अधिकारी , विद्युत बोर्ड के नाम बिजली की सप्लाई में कमी के संबंध में आवेदन पत्र लिखिए।(कक्षा दसवीं)

4k Views
1 Min Read

सेवा में

कार्यकारी अधिकारी

विद्युत बोर्ड

विकासनगर।

दिनांक :

विषय : बिजली की सप्लाई में कमी के संबंध में आवेदन पत्र ।

महोदय

         मैं विकास नगर का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान विकास नगर में बिजली की सप्लाई में कमी की ओर दिलाना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बहुत कम की जाती है जिसके कारण यहाँ के लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो दिन में सिर्फ दो घंटे ही बिजली आती है। आजकल गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। छोटे बच्चे, बीमार और बूढ़े बहुत तंग आ गए हैं । विद्यार्थियों के लिए भी बिजली की कम सप्लाई सिरदर्द बनी हुई है। बिजली की इस कमी के कारण हमारी पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अतः आपसे अनुरोध है कि यदि कहीं कोई खराबी है तो उसे तुरंत ठीक करवाने की कृपा करें। आशा करता हूँ कि इस संबंध में आप शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे ।

धन्यवाद सहित

नाम….

पता …..

मोबाइल नंबर ….

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article