Hello friends, अगर आपके पास computer या laptop है और आप इसमें में टाइपिंग करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकती। हम इस पोस्ट में आपको google input tool के बारे में बताने वाले है। इसकी मदद से आप आसानी से हिंदी typing कर सकते हैं । यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और india में 75% से अधिकलोग हिंदी जानते हैं। हमारे computer की system language English में होती है।इससे बहुत से लोगो को हिंदी टाइपिंग करने में दिक्कत होती है। अगर हम पहले की बात करें तो पहले इसके लिए हमें हर एक keys को याद रखना पड़ता था। हिंदी में वर्णमाला और मात्राओं को याद रखने के लिए बहुत परेशानी होती थी इसी के कारण बहुत ही कम computer वाले हिंदी में टाइपिंग करना जानते हैं। अगर आपको भी हिंदी में टाइपिंग करने की ज़रुरत होती है तो आप चिंता मत कीजिये। हम इस पोस्ट में आपको एक बहुत ही अच्छा solution बताने वाले हैं। जिससे आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे।
हम बात कर आरहे हैं google input tools के बारे में।
जी हाँ, आप इस tool की मदद सिरफ़ हिंदी ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी languages में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं । इसे google टीम के द्वारा बनाया गया है। इसने बहुत सारे लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम किया है। इसके launch होने से पहले हिंदी में टाइपिंग करना सर दर्द जैसा था। लेकिन इससे user english key से हिंदी में टाइपिंग कर सकता है। यह बड़ा ही आसान है। इसके द्वारा टाइप किया गया टेक्स्ट मंगल फॉण्ट दिखता है।
Basically, ये tool hinglish based है। Google वालों ने दिमाग लगाया कि लगभग सभी लोगों को hinglish आती है और इसे समझने में भी बहुत आसानी होती है। इसमें आप hinglish में लिखेंगे वो अपने आप हिंदी में convert कर दिया जाता है। इसके सिखने में आपको कोई भी दिक्कत नही होगी।
इसका launch google ने बहुत पहले ही किया था लेकिन इसके बारे में अभी भी बहुत कम ही लोग जानते हैं। हम आगे आपको इसे अपने computer में install करने के बारे में बताने वाले हैं।अगर आप भी एक blogger हो या किसी दूसरे काम के लिए आपको हिंदी में टाइपिंग करना पड़ती है तो google hindi input आपके लिए बहुत अच्छा option है। आप इसे एक बार ज़रुर try कीजिये।
अब आपको इसे computer या laptop में इसे install करने के बारे में बता रहे हैं। पहले इसको google input की website से download कर सकते थे। लेकिन कुछ समय पहले से google ने इसे अपने official site से हटा दिया है। अभी यहाँ सिर्फ chrome extension ही available है. इसकी site में आपको online टाइपिंग tool मिल जायेगा लेकिन ये आपके system में offline नहीं हो पायेगा।
मेरे पास hindi input tool का offline version है. सबसे पहले आप इसे download कर लीजिये , इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर click कीजिए।
1. अब download कर लेने के बाद हमें install करना होगा. इसके लिए आप इसपर double click कीजिये.
2. अब आपको यहाँ Run पर click करना है. इसके बाद install होना शुरू हो जायेगा.
3.अब आपको Finish पर click कर देना है. इसके बाद इसके computer में ये successfully install हो जायेगा.
4. अब आपके कंप्यूटर के right side में नीचे कार्नर में English और Hindi select करने का option आने लगेगा. जब आपको हिंदी में टाइपिंग करना होगा, इसमें हिंदी को select करके आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिया इस screen record को ध्यान से देखिये.
इस तरह से आप google input की मदद से easily हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो. अगर आपको अच्छे तरह समझ में नही आया है तो आप video भी देख सकते हैं . इसको मेने ऊपर में imbed किया हुआ है. आपको बता दें की आप हिंदी और english को सलेक्ट करने के लिए Windows+Space key या Alt+Sift का use कर सकते हो.
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. इससे सम्बन्धित कोई confusion हो तो comment कर सकते हैं. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें.