चाचा जी को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
परीक्षा भवन,
मानवाला ।
तिथि : ……………………
आदरणीय चाचाजी,
अपने मेरे जन्मदिन के अवसर पर आपके उपहार के रूप में एक हाथ घड़ी भेजी है। इस पाकरमैं बहुत खुश हुआ।
मैंने पढ़ाई और परीक्षा के दौरान सदा उसकी आवश्यकता महसूस की। सभी ने उसे बेहद सराहा और पसन्द किया। अब मैं अपने सारे काम सही समय पर कर सकूँगा। निःसदेह वह मुझे समय का पाबन्द बना देगी। वह घड़ी मुझे आपके प्रेम और स्नेह की याद हरदम दिलाती रहेगी। मुझे आपका आभव बहुत अखरा।
चाचाजी को चरण स्पर्श तथा अनुराधा व आशीष को प्यार।
आपका प्रिय भतीजा,
मोहन