परीक्षा न दे सकने के कारण आपका मित्र परेशान है । उसे हौसला देते हुए जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए कहते हुए पत्र लिखें । (कक्षा नौवीं)
1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय रवि,
हैलो।
तुम्हारी माता जी के पत्र से मालूम हुआ कि वार्षिक परीक्षा न दे पाने के कारण तुम्हारा एक साल खराब हो गया है । तुमने इस बात को मन में बिठा लिया है और अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हो। किन्तु हम सब जानते हैं कि इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है। परीक्षा से एक महीने पहले ट्रक के साथ तुम्हारा इतना भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद दो महीने तक तो तुम अस्पताल में रहे। पन्द्रह दिन तो तुम्हें होश ही नहीं आया था। शुक्र है कि तुम आज बिल्कुल स्वस्थ हो गये हो ।
मित्र ! जीवन में सुख-दुःख आते रहते हैं। तुम सब कुछ भूलकर सकारात्मक होकर अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान दो। मुझे पता है कि तुम पढ़ाई में बहुत ही होशियार हो। अगले साल परीक्षा में तुम कक्षा में ही नहीं बल्कि पूरे स्कूल में प्रथम आओगे। अपने मम्मी-पापा को मेरी ओर से नमस्ते कहना। छोटे भाई को प्यार देना।
तुम्हारा मित्र,
अमनदीप