मेरा परिवार
मेरा नाम सचिन है। आज मैं अपने परिवार से आप को मिलवाता हूँ। मेरा संयुक्त परिवार है। मेरे परिवार में आठ सदस्य हैं। मैं अपने दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची व छोटी बहन के साथ रहता हूँ। मैं आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा परिवार खेती-बाड़ी करता है। हम सब गाँव में रहते हैं। मेरे पिता जी चाचा जी के साथ खेतों में काम करते हैं। मेरी माँ और चाची जी मिल कर घर का काम करतीं हैं। मेरी छोटी बहन पाँचवीं कक्षा में पढती है। मैं उसकी पढ़ाई में मदद करता हूँ।
मेरे चाचा जी अध्यापक हैं, वे गाँव के स
रकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। मैं भी उनकी तरह अध्यापक बनाना चाहता हूँ। मेरा परिवार गाँव का सम्मानित परिवार है। मेरे पिता जी पंचायत के सदस्य हैं। वे गाँव के विकास में अपना योगदान देते हैं। मेरे दादा जी रिटायर्ड़ फौजी हैं। देश-सेवा के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है। मेरे चाची जी अध्यापिका हैं| वे गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ातीं हैं। मेरे माता तथा चाची जी जी गाँव की स्त्रियों को सिलाई का काम सिखाती हैं।
मैंने अपने परिवार से अनुशासन, देश-प्रेम और कर्तव्य की शिक्षा पाई है। मैं बड़ा हो कर एक अच्छा नागरिक बनूँगा तथा अपने परिवार का माँ बढ़ाऊंगा।
This app is very helpful for users
[…] मेरा प्रिय खेल, 2. मेरा परिवार, 3. प्रातः काल की सैर, 4. स्वच्छता अभियान, […]