विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र (कक्षा दसवीं)

3.7k Views
1 Min Read

सेवा में

मुख्याध्यापक

……. स्कूल

……शहर।

दिनांक ……

विषय :  विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । इस कक्षा में प्रवेश फार्म भरते समय मैंने चित्रकला विषय चुना था । अब मुझे यह विषय कठिन लगता है । मैं इस विषय के स्थान पर  ‘खेतीबाड़ी’ विषय लेना चाहता हूं। कृपा करके मुझे विषय बदलने की आज्ञा दी जाए । आपका आभारी रहूँगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

…….नाम,

कक्षा दसवीं बी

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article