आप सभी अध्भायापकों का मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत है। इस वेब पेज पर मैं आठवीं कक्षा के लिए वो सारी पाठ्य पुस्तक आधारित सामग्री एकत्र करने का प्रयास कर रहा हूँ, जिसके माध्यम से हम स्मार्ट तरीके से बच्चों को अच्छे से तैयारी करवा सकें ओर वे अच्छे अंक ला सकें। आज तक जो सामग्री मैं यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ, जो केवल 20 पृष्ठों तक प्रिंट हो सकती है। उपयुक्त लगे तो बच्चों को यह लिकं ज़रूर भेजें और उन्हें अपनी कॉपी पर लिखने के कहने के साथ कॉपी चेक भी की जाए ताकि बच्चों का लेखन अभ्यास भी हो सके।बाकी आप अपनी सुविधा अनुसार छात्रों की तैयारी करवा सकते हैं। एक बार प्रश्न पत्र प्रारूप ज़रूर देख लें । एक और निवेदन यदि कोई कमी लगे या कोई सुधारात्मक सुझाव हो तो ज़रूर दें।
ऊपर दिए गए शेयर बटन के द्वारा आप आगे शेयर कर सकते हैं ।
Follow By Email:- Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications for new posts by email
धन्यवाद सहित दीपक कुमार ‘दीपक’ हिंदी अध्यापक….
नीचे आपको कुछ लिंक दिए गए हैं जिनका विवरण इस प्रकार है
5 अंक सुंदर लिखाई के हैं सो छात्रों की लिखाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए …..
व्याकरण भाग की फ़ाइल में पाठ्यक्रम में दिए गए सभी पाठों में से (प्रश्न पत्र प्रारूप अनुसार) सारी व्याकरण एकत्र कर प्रस्तुत की गई है। इस फ़ाइल में 10 पेज हैं और कुल अंक प्राप्ति उद्देश्य 16+6+6+3+2 =33 अंक
भाग-ग: रचनात्मक लेखन– पत्र प्रार्थना पत्र वाली फ़ाइल कुल आठ में से पाँच पत्र / प्रार्थना पत्र दिए गए हैं जो कि बड़े आसान हैं। इसमें 100 प्रतिशत आन्तरिक विकल्प दिया जाएगा। अर्थात दो पत्र / प्रार्थना दिए होंगे जिसमें से एक करना होगा। सो ये पाँचों याद करवा दिए जाएँ। इस फ़ाइल में 3 पेज हैं और कुल अंक प्राप्ति उद्देश्य 7 अंक???
भाग-ग: रचनात्मक लेखन -निबंध लेखन:- कम किये गए पाठ्यक्रम अनुसार कुल आठ निबंध हैं प्रश्न पत्र में कोई तीन विषयों पर संकेत बिंदु देकर उनमें से किसी एक विषय पर लगभग 140 शब्दों में निबन्ध लिखने के लिए कहा जाएगा। सो इस फाइल में दिए गए पाँचों निबन्ध ज़रूर करवाए जाएँ।इस फ़ाइल में 3 पेज हैं और कुल अंक प्राप्ति उद्देश्य 8 अंक
भाग-ख: प्रश्न लेखन :- कम किये गए पाठ्यक्रम अनुसार कुल 14 पाठ हैं, जिनमें से महत्वपूर्ण प्रश्न निकल कर इस पोस्ट में दिए गए हैं ।इस फ़ाइल में 6 पेज हैं और कुल अंक प्राप्ति उद्देश्य 14 अंक