अपनी सहेली को प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र लिखें।(कक्षा नौवीं)

3.8k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

अपनी सहेली को प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र लिखें।

1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय सुमनदीप,
                आशा करती हूँ कि तुम सपरिवार सकुशल होगी। आज जब मैं स्कूल की लाइब्रेरी में अखबार पढ़ रही थी तो अखबार के दूसरे पन्ने पर तुम्हारी फोटो देखी। पढ़ने पर पता चला कि तुमने एन. टी. एस. ई. की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी इस सफलता पर मैं फूली नहीं समा रही । तुम्हें इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई। प्रिय राधिका, जिस लगन व परिश्रम से तुमने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए दिन-रात एक कर दिया था, उससे हमें पूर्ण विश्वास था कि तुम सफलता की पीढ़ी के शीर्ष तक पहुँच कर माँ-बाप का नाम रोशन करोगी। मेरी ओर से अंकल व आंटी जी को भी बधाई देना ।
                हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी तुम इसी प्रकार प्रत्येक परीक्षा में परिवार का नाम रोशन करोगी।
तुम्हारी सहेली,
अनीता

Share This Article