अपने गाँव के सरपंच को अपने स्कूल के विकास में योगदान देने के लिए प्रार्थना पत्र ।
सेवा में,
सरपंच महोदय जी,
ग्राम पंचायत,
मानवाला।
श्रीमान जी,
मैं अपने मानवाला गांव में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र हूँ । हमारे स्कूल में 3 कक्षा के कमरे हैं जो कि बहुत ही पुराने हैं व जिनकी छत कच्ची है । कमरों की दीवारों में भी दरारें पड़ चुकी हैं । बरसात के दिनों में छत से पानी भी टपकता है ।
इसके इलावा पीने के पानी के लिए एक टंकी है जो लीक हो रही है । जिसमें से सारा दिन पानी बेहता रहता है जिस वजह से स्कूल के गेट के पास कीचड़ का तालाब बन चुका है ।
स्कूल की चारदीवारी भी कई जगह से ढह चुकी है। इस तरह हमारे स्कूल को विकास कार्यों की बहुत ही आवश्यकता है तो कृपया स्कूल के विकास कार्य की तरफ ध्यान दिया जाए ।
धन्यवाद सहित
दिनांक:- 5 जनवरी, 2019 आपका विश्वास पात्र
दीपक कुमार
कक्षा आठवीं
अनुक्रमांक 16