आँखों देखा मैच (kisi-match-ka-aankhon-dekha-varnan-essay-in-hindi)

8.9k Views
2 Min Read

                  आँखों देखा मैच

                 मैं सरकारी स.स. स्कूल…………….. में पढ़ता हूँ इस रविवार हमारे स्कूल व गाँव के माडल स्कूल के बीच क्रिकेट का मैच हुआ। दोनों स्कूलों की टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने अपने नाम वाली टी-शर्टें पहन कर मैदान में उतरे। सभी विद्यार्थियों ने तालियाँ बजा कर उनका स्वागत किया।

                 हमारे स्कूल की टीम ने ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रमन और दीपक बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी शुरू की। रमन ने पचास रन बनाए ओर आउट हो गया। उसके बाद परमजीत व दीपक मिलकर 178 रन का अपना स्कोर बनाकर माडल स्कूल के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा।

                  जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य लेकर माडल स्कूल के बल्लेबाज मैदान में उतरे। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हमारी टीम के स्पिनर करन ने जल्दी ही दोनों को 37 के स्कोर पर दोनों को आउट करा दिया। इस तरह धीरे-धीरे 110 तक उनकी टीम के सात खलाड़ी आउट हो चुके थे।

                 अब टीम को 14 गेंद में 27 बनाने थे। इन दो ओवरों में उनकी टीम केवल 15 रन ही बना सकी ओर हमारी टीम यह मैच जीत गई। हमने खूब तक तालियाँ बजाईं और नाचने लगे। मुझे यह रोमांचक मैच याद रहेगा।

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *