आपके चाचा जी के शहर में क्रिकेट मैच हो रहा है। आप उसे स्टेडियम में देखना चाहते हैं। आप अपने चाचा जी से आग्रह कीजिए कि वे आपको ये मैच दिखाएँ । (कक्षा नौवीं)

3.9k Views
2 Min Read
Listen to this article In Hindi

आपके चाचा जी के शहर में क्रिकेट मैच हो रहा है। आप उसे स्टेडियम में देखना चाहते हैं। आप अपने चाचा जी से आग्रह कीजिए कि वे आपको ये मैच दिखाएँ । 

1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
आदरणीय चाचा जी,
सादर प्रणाम ।
                 आपको तो पता ही है कि आपके शहर मोहाली में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच दिनांक 01.11.2014 को होना तय हुआ है । मुझे क्रिकेट मैच देखने का बहुत शौक है । मैं जानता हूँ कि आप भी यह मैच ज़रूर देखेंगे। मैंने पहले कभी भी स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच नहीं देखा । पिछली बार जब आप आए थे तो आपने कहा था कि जब अगली बार कभी मोहाली में क्रिकेट मैच हुआ तो तुम्हें मैच ज़रूर दिखाएंगे । जब आप इस मैच की टिकटें लेने जाएँ तो मेरे लिए भी एक टिकट ज़रूर ले लेना। मैंने मम्मी और पापा से इसकी आज्ञा ले ली है। सच, मैं तो अभी से स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देखने के लिये उतावला हो रहा हूँ ।
              मैं मैच से एक दिन पहले ही आपके पास पहुँच जाऊँगा। मैं, अभिषेक, रीना और आप इकट्ठे मैच देखने जाएंगे।
                चाची जी को मेरा प्रणाम कहना । दीपक और ज्योति को प्यार ।
आपका भतीजा,
मुकेश

Share This Article