कक्षा की समस्याओं को हल करवाने के संबंध में मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र (कक्षा दसवीं)

4.1k Views
1 Min Read

सेवा में

मुख्याध्यापक

….. स्कूल

…. शहर।

दिनांक….

विषय:  कक्षा की समस्याओं को हल करवाने संबंधी ।

महोदय,

                निवेदन है कि मैं दसवीं कक्षा का मॉनीटर हूँ। मैं आपका ध्यान कक्षा की कुछ समस्याओं की तरफ दिलाना चाहता हूँ । हमारी कक्षा में केवल एक ही पंखा लगा हुआ है। पूरी कक्षा में इसकी हवा नहीं पहुँच पाती। ट्यूबलाइट भी ख़राब है । ब्लैक बोर्ड भी टूटा पड़ा है । बैठने के लिए बेंच भी कम हैं। अतः आपसे निवेदन है कि हमारी इन समस्याओं को जल्दी हल करवा दें। आपका अति धन्यवाद होगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

क.ख.ग.।

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article