गर्मियों की छुट्टियों में सखी को निमंत्रण पत्र :

11.5k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

गर्मियों की छुट्टियों में सखी को निमंत्रण पत्र :

मॉडल टाऊन 
मकान नंबर 40
शहर ……………..
तिथि …………………….
प्रिय सखी,

     आशा है तुम सब कुशल होगी। मैं तुम्हें गर्मियों की छुट्टियाँ अपने साथ मनाने के लिए निमंत्रित कर रही हूँ। इस बार हम एक साथ स्कूल का काम करेंगे। एक साथ खेलेंगे। कुछ नया सीखेंगे। पापा हमें चिड़ियाघर दिखाने लेकर जाएँगे। आशा है तुम जरूर आओगी।

तुम्हारी सखी 
नाम…………………….

Share This Article