‘जुआखोरी की जानकारी देते हुए समाचार पत्र के सम्पादक के नाम पत्र (पत्र लेखन- कक्षा दसवीं)

3.4k Views
2 Min Read

दिल्ली के समाचार पत्र ‘आज की बात’ के मुख्य सम्पादक के नाम पत्र लिखकर आपके क्षेत्र में चल रही जुआखोरी की जानकारी दीजिए ।

सेवा में
मुख्य सम्पादक
‘आज की बात’
जालंधर।
दिनांक: 05.06.2022
विषय: जुआखोरी संबंधी।
मान्यवर,
             मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र ‘आज की बात’ के माध्यम से सुभाष नगर में चल रही जुआखोरी की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूँ ।
         पिछले कई महीनों से हमारे प्रभात नगर के कुछ गली-कोनों में जुआ खेलने के अड्डे बन गये हैं। जब इस नगर के कुछ ज़िम्मेदार लोगों द्वारा जुआ खेलने वालों को जुआ खेलने के लिए मना किया जाता है तो वे उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगते हैं। बड़े ही अफसोस की बात है कि जुआ खेलने वालों में बुज़ुर्ग भी शामिल होते हैं। इनकी देखादेखी नौजवान भी जुआ खेलने में लगे रहते हैं ।
          प्रत्येक शाम जुआ खेलने के बाद हारने वाले जीतने वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा एक दूसरे को अपशब्द बोलते हैं। भद्र लोगों का वहाँ से गुज़रना मुश्किल हो गया है। इन सब बातों की सूचना क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को भी कई बार की जा चुकी है किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ अपितु ये जुए के अड्डे धड़ल्ले से चल रहे हैं ।
        मैं आपके पत्र के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि वे लगातार हमारे क्षेत्र में चक्कर लगाएँ। उन्हें जहाँ कहीं भी जुआ खेलने वाले मिलें, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें जिससे नि:संदेह इस सामाजिक बुराई का नाश हो ।
सधन्यवाद ।

शमशेर सिंह
( शमशेर सिंह )
मकान नम्बर- 23
प्रभात नगर मोबाइल नम्बर- 9448765990

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *