पंजाब रोडवेज रोड़वेज लुधियाना के महाप्रबंधक को बस में छूट गए सामान के बारे में आवेदन पत्र लिखिए ।(कक्षा दसवीं)

2.7k Views
1 Min Read

सेवा में

महाप्रबंधक

पंजाब रोड़वेज

लुधियाना ।

दिनांक:

विषय:  बस में छूट गये सामान के बारे में आवेदन पत्र ।

महोदय,

             सविनय निवेदन यह है कि मैंने दिनांक …. को शाम पाँच  बजे लुधियाना से पी. बी.  2468 नंबर की पंजाब रोडवेज की बस चंडीगढ़ जाने के लिए पकड़ी थी। उस समय बस में काफी भीड़ थी। इसलिए मुझे खड़े होकर ही सफर करना पड़ा। मैंने अपना बैग बस में ही रख दिया। जब चंडीगढ़ आया तो मैं अपना बैग लिए बिना ही नीचे उतर आया। मेरे बैग का रंग नीला है। उसके अंदर बनी जेब में मेरी तस्वीर भी पड़ी है। मेरा पहचान पत्र तथा कुछ जरूरी कागजात भी पड़े हुए हैं।

आशा करता हूँ कि आप मेरे बैग का जल्दी से जल्दी से पता लगा कर मुझे सूचित करेंगे।

धन्यवाद सहित

नाम ….

पता……

मोबाइल नंबर …..

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article