बहन के विवाह पर अवकाश के लिए मुख्याध्यापिका को प्रार्थना पत्र

17.3k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

बहन के विवाह पर अवकाश के लिए मुख्याध्यापिका को प्रार्थना पत्र:

सेवा में
मुख्याध्यापिका जी,
_______स्कूल,
_______शहर।

विषय:- बहन के विवाह पर अवकाश के लिए पत्र।
श्रीमती जी,

               सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मेरी बड़ी बहन का विवाह 30 अक्टूबर 2020 को होना निश्चित हुआ है। जिस कारण घर में बहुत कार्य हैं। मैं विवाह के कार्यों में अपने माता-पिता की सहायता करनी चाहती हूँ। मुझे विवाह के सारे रीति-रिवाज देखने हैं। कृपा करके मुझे तीन दिन का अवकाश दिया जाए। मैं आपकी अति आभारी रहूँगी।
धन्यवाद सहित।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम _______
कक्षा_______
दिनांक:_____

Share This Article