बड़ी बहन की ओर से छोटे भाई को पढ़ाई में ध्यान देने व कुसंगति से बचने के लिए पत्र लिखें।
1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय अनुज विवेक,
सदा खुश रहो।
मुझे किसी से पता चला है कि तुम आजकल पढ़ाई में बिल्कुल ध्यान नहीं देते। सारा दिन आवारागर्दी करते रहते हो। तुम अपना होमवर्क भी पूरा नहीं करते और मोबाइल गेम्स खेलते रहते हो। जब से तुम्हारे बारे में ये बाते पता चली हैं, मैं बहुत दुःखी हो गयी हूँ।
प्रिय अनुज, तुमबहुत ही होनहार हो। तुम प्रवेश परीक्षा पास करके घर से दूर इतने अच्छे विद्यालय के छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण करने गये हो। दसवीं की परीक्षा का आधार नौवीं कक्षा है, इसलिए नौवीं कक्षा में तुम मन लगाकर पढ़ो। परीक्षा में अच्छे अंक लेकर दिखाओ। जो हो गया, उसे भूल जाओ और मन लगाकर पढ़ो।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम मेरी बात ज़रूर मानोगे। और कुसंगति से दूर रहो। अन्यथा फिर मुझे माता-पिता को तुम्हारी हरकतों के बारे में बताने के सिवाय कोई चारा नहीं रह जाएगा।
पत्र मिलते ही मुझे पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट करो। मम्मी व पापा की तरफ से ढेर सारा प्यार।
तुम्हारी शुभाकांक्षी बहन,
सुमन