मेरी कक्षा का कमरा (निबंध)
मैं सरकारी मिडिल स्कूल ……………………… में सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी कक्षा का कमरा बहुत सुंदर है । कमरे के अंदर बहुत अच्छा रंग किया गया है। कमरे की दीवारों पर हमारे द्वारा तैयार किए के बहुत सारे सुंदर चार्ट लगे हुए हैं। इसमें दो दरवाज़े और चार खिड़कियाँ हैं।
कमरे हमारे बैठने के लिए 16 बैंच लगे हुए। हैं तथा अध्यापक के लिए एक कुर्सी और एक मेज़ भी लगे हुए हैं। ब्लैक बोर्ड के साथ ही एक कौने में एक अलमारी भी लगी है। कमरे में एक लेक्चर स्टैंड भी है।
मेरी कक्षा के कमरे में एक प्रोजेक्टर लगा हुआ है जिस पर हमें सभी विषयों से संबंधित वीडियो दिखाए जाते हैं। कमरे में चारों कौनों में स्पीकर भी लगे हुए हैं।
कक्षा के कमरे में एक नोट्स बोर्ड भी है जिस पर सभी विषयों का पाठ्यक्रम लगाया गया है। इस पर कक्षा में पीरियडों की समय सारणी भी लगाई गई है। कक्षा के कमरे में चार पंखे लगे हुए हैं और रोशनी के लिए ट्यूब लाइट भी लगी हुई है । समय देखने के लिए दीवार घड़ी लगी हुई है। कमरे में एक कूड़ादान है जिसमें हम कूड़ा फेंकते हैं। हम सब छात्र अपनी कक्षा के कमरे को हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं। कक्षा में बैठकर हम बड़े ही आनंद से पढ़ाई करते हैं । मुझे अपनी कक्षा का कमरा बहुत अच्छा लगता है