पाठ -17 प्रपत्र पूर्ति (कक्षा दसवीं)

5.1k Views
1 Min Read

बैंक प्रपत्र-पूर्ति

निम्नलिखित प्रपत्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका पर उतारकर भरें:-

1) मान लीजिए आपका नाम दीपक कुमार है । आपका सुविधा बैंक, शाखा बठिंडा मेँ एक बचत खाता नंबर 986433222477 है। आपको अपने इस खाते मेँ से 10000 रूपए निकलवाने हैं। इस अनुसार निम्नलिखित प्रपत्र भरें :…

सुविधा बैंक, शाखा बठिंडा
बचत बैंक आहरण प्रपत्र

बचत खाता धारक का नाम …………………………दीपक कुमार ……………………………..खाता नंबर…..986433222477………………………………………………

कृपया मुझे …………………………………..10000/-………………………………….. (रुपए अंकों में) …..दस हज़ार रुपए सिर्फ़………….. (रुपए शब्दोंमेँ) अदा करें ।

खाताधारक के हस्ताक्षर ………………………………..

2) मान लीजिए आपका नाम गुरविंदर कौर है । आपका पंजाब बैंक, शाखा मुक्तसर मेँ एक बचत खाता है, जिसका नंबर 987987654654321321 है । आपको अपने इस खाते मेँ 1500 रुपए जमा करवाने हैँ । इस अनुसार निम्नलिखित प्रपत्र भरें :-

पंजाब बैंक, शाखा मुक्तसर
बैंक मेँ रुपए जमा करवाने के लिए प्रपत्र

जमा बचत खाता नंबर …………………………987987654654321321.. जो कि……………………………………गुरविंदर कौर…………………………………के नाम से है, में रुपए …………………1500/-……………………… (अंकों में) …………… पन्द्रह सो रुपए सिर्फ़ ……………………………..  (रुपए शब्दोंमेँ) जमा करें ।

जमाकर्ता के हस्तस्नाक्षर…………………………………………………..

…………

Share This Article
1 Review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *