प्रश्न पत्र 2022
कक्षा – छठी विषय – हिंदी (द्वितीय भाषा)
कुल समय: 2 घंटे कुल अंक – 50 (2 अंक सुंदर लिखाई)
भाग -क
प्र1. निम्नलिखित किन्हीं एक पद्यांश के सरलार्थ लिखे – 5
पेड़ों का जीवन में बड़ा महत्व है अथवा हम को यह सिखाती हैं ।
इसलिए कि वह जीवन देने वाला मेहनत से न मानो हार ।
नहीं जानते उनकी क्यों पूजा होती अथक परिश्रम कर पहनो ।
इसलिए कि वह यौवन देने वाला तुम सब विजय श्री का हार।।
भाग – ख
प्र2- निम्नलिखित किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखे – (3×4=12)
क). ‘गुरु का लंगर’ के अटूट वितरण से आप क्या समझते हैं?
ख). बच्चे ने अपाहिज पिल्ले को ही क्यों खरीदा?
ग). आलू ने अपने आपको सब्ज़ियों का राजा क्यों कहा??
घ). कुमारी कालीबाई देश के लिए कैसे शहीद हो गई?
ड.). अखबार पढ़ना क्यों जरूरी है?
प्र 3- निम्नलिखित किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (4×1=4)
क). अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखें :- ठगी करने वाला
ख). विपरीत शब्द लिखें: शाप
ग). लिंग बदल कर लिखें:- अध्यापक
घ). वचन बदल कर लिखें: पुस्तक
ड.). गुरु+दर्शन शब्दों को जोड़कर नया शब्द क्या बनेगा?
भाग -ग (रचनात्मक व्याकरण)
प्र4 – ज़रूरी काम के कारण एक दिन का अवकाश लेने हेतु अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें। 5
अथवा
बीमारी के कारण दो दिन का अवकाश लेने हेतु अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें ।
प्र 5 – निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 100 – 150 शब्दों ने निबन्ध लिखे – 8
मेरा स्कूल अथवा, श्री गुरू नानक देव जी, स्वच्छता अभियान
प्र . निम्नलिखित में से किसी एक विषय कहानी लिखो -प्यासा कौआ, लालची कुत्ता 5
प्र 6 – निम्नलिखित किन्हीं तीन मुहावरों को वाक्य में प्रयोग करें – 6
निछावर होना, ढेर करना, फूले नहीं समाना, पसीना बहाना, दिमाग दौड़ाना, हाथ -पाँव मारना , प्राणों की बलि देना ।
प्र7 – निम्नलिखित तीन पंजाबी शब्दों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए – 3
ਇਨਾਮ, ਛਾਪਣਾ, ਬਦਬੂ, ਟਾਹਲੀ, ਮਸ਼ਹੂਰ, ਭੋਜਨ, ਕਾਬਲ
************************************************************************************
तैयार कर्ता –
अनिल कुमार वर्मा, (इंडिया टॉप100 टीचर प्राइम अवार्डी 2022.) सेवामुक्त हिंदी शिक्षक (बी. एम).
शिक्षा विभाग पंजाब, (ज़िला गुरदासपुर )।
सम्पर्क – 9478687976, 6280175346.