मासिक पाठ्यक्रम (अभ्यास हल सहित) कक्षा – छठी, सत्र :- 2020-21

3.2k Views
3 Min Read
Listen to this article In Hindi
महीनाविषय वस्तु
 अप्रैल- मई

व्याकरण :- पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ1-11 तक, (दोहराई) लिंग परिवर्तन, नए शब्दों का निर्माण, शुद्ध-अशुद्ध, वचन परिवर्तन, संज्ञा की पहचान, व्यक्तिवाचक एवं जातिवाचक संज्ञा शब्दों की पहचान तथा मुहावरे ।

पाठ-1 प्रार्थना,  पाठ-2 सबसे बड़ा धन,  पाठ-3 जय जवान! जय किसान!, पाठ-4 इन्द्रधनुष

प्रार्थना पत्र :-  बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र,
कहानी :- लालची कुत्ता, प्यासा कौआ, निबंध :- मेरा परिचय, मेरा स्कूल

  फारमेटिव-1 मूल्यांकन
 जून ग्रीष्मावकाश के दौरान अध्यापक अपनी सुविधानुसार विद्यार्थियों को कोई न कोई रचनात्मक कार्य दे सकते हैं।
 जुलाईअगस्त व्याकरण   : के विभिन्न रूपों के प्रयोग के बारे में बताना, भाववाचकसंज्ञा शब्दों कीपहचान कराना।

(पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, सम्बन्धवाचकनिजवाचक और प्रश्नवाचक सर्वनाम), नए शब्दों का निर्माण,  विपरीतार्थकशब्द, समानार्थक ( पर्यायवाचीशब्द)

पाठ-5  ईमानदार शंकर, पाठ-6 मैं और मेरी सवारी, पाठ-7.सूरज (कविता) पाठ-8 प्रायश्चित, पाठ-9 रोमांचक कबड्डी मुकाबला, पाठ-10 चिड़िया का गीत (कविता)

कहानी : चालाक लोमड़ी, निबंध :- मेरा गाँव / मेरा शहर

प्रार्थना पत्र :- सेक्शन बदलने के लिए  स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र ।

 फारमेटिव-2 मूल्यांकन
 सितंबरअध्यापक दिवस, हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताएं करवायी जायें।  (SA1 की तैयारी एवं परीक्षा)
 अक्टूबरनवंबर

पाठ-11 दूध कादूध, पानी का पानी, पाठ-12 रेणुका झील, पाठ-13 काश! मैं भी (कविता),पाठ– 14 कुमारी कालीबाई,

व्याकरण :- कारक (कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण व सम्बोधन कारक) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विराम चिह्नों का प्रयोग, विशेषण (गुणवाचक और संख्यावाचक, परिमाणवाचक और सार्वनामिक विशेषण), मुहावरे, कहानी :- एकता में बल है, निबन्ध :- दशहरा, गुरु नानक देव जी

पत्र :- आपके मुख्याध्यापक ने आपको स्कूल के बगीचे से फूल तोड़ते हुए देख लिया है, इस गलती के लिए उनसे क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र । 

 फारमेटिव-3  मूल्यांकन
 दिसम्बर- जनवरी

पाठ-15 गुरुपर्व , पाठ-16 चींटी (कविता), पाठ-17  पिल्लेबिकाऊ हैं,  पाठ-18 रसोईका ताज :सब्ज़ियाँ,  

प्रार्थनापत्र :- जुर्माना माफीके लिए प्रार्थनापत्र, ज़रूरी कामके कारण अवकाशलेने के लिए स्कूल केमुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र, व्याकरण :-मुहावरे, विराम चिह्न,  शुद्धअशुद्ध,  नएशब्दों का निर्माण,

निबन्ध:- स्वच्छता अभियान

कहानी:- ईमानदार लकड़हारा

  फारमेटिव-4 मूल्यांकन
 फरवरी

पाठ-19 पेड़ लगाओ (कविता), पाठ-20 ज्ञान काभण्डार : समाचारपत्र

व्याकरण :- मुहावरेशुद्धअशुद्ध
व्याकरण की दोहराई करवाई जाये।

 मार्च दोहराई और संकलित मूल्यांकन-2 की तैयारी 

नोट: 1 उपर्युक्त के अतिरिक्त पाठों के अभ्यास करावये जायें। 2.अभ्यास गत अन्य प्रश्नों के साथ-साथ गुरुमुखी लिपि से देवनागरी लिपि में लिप्यंत्रण और पंजाबी भाषा के शब्दों का हिंदी भाषा में अनुवाद करवाया जाये। 3. छात्रों को कठिन शब्दों के अर्थ समझाये जायें।

Share This Article