लालची कुत्ता (Lalchi Kutta) The Greedy Dog in Hindi !!!

15k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

लालची कुत्ता (Lalchi Kutta) Kahani in Hindi

             एक बार एक कुत्ते को बहुत ज़ोर से भूख लगी थी तभी उसे एक रोटी मिली वह उस रोटी का पूरा आनंद लेना चाहता था। इसलिए वह उसे शांति से बैठकर खाने की इच्छा से रोटी को अपने मुँह में डाल कर नदी की ओर चल दिया। नदी पर एक छोटा सा पुल था। जब कुत्ता नदी पार कर रहा था,  तभी उसे पानी में अपनी परछाई दिखाई दी।  उसने अपनी परछाई को दूसरा कुत्ता समझा और उसकी रोटी छीनना चाही। रोटी छीनने के लिए उसने भौंकते हुए नदी में छलाँग लगा दी। मुँह खोलते ही उसके मुँह की रोटी नदी के जल में गिर कर बह गयी और लालची कुत्ता भूखा रह गया

शिक्षा:- लालच बुरी बला है। हमें लालच नही करना चाहिए।

Share This Article