आपके स्कूल के मुख्याध्यापक ने आपको स्कूल के बगीचे से फूल तोड़ते हुए देख लिया है, इस गलती के लिए उनसे क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र। (कक्षा छठी)

12.1k Views
1 Min Read
इस पाठ को हिंदी में सुनें

आपके स्कूल के मुख्याध्यापक ने आपको स्कूल के बगीचे से फूल तोड़ते हुए देख लिया है, इस गलती के लिए उनसे क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र।

आपके स्कूल के मुख्याध्यापक ने आपको स्कूल के बगीचे से फूल तोड़ते हुए देख लिया है, इस गलती के लिए उनसे क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र -

सेवा में,
मुख्याध्यापक जी,सरकारी हाई स्कूल,
क ख ग।
श्रीमान जी,
                         सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र हूँ। आज सुबह जब मैं स्कूल के बगीचे से गुलाब का एक फूल तोड़ रहा था तभी आपने मुझे देख लिया। आप ने मुझे समझाया कि फूलों की सुंदरता पौधों पर ही है और उन्हें बेकार में तोड़कर नष्ट नहीं करना चाहिए। मुझे आपकी बात बहुत अच्छी तरह समझ आ गई और अपनी गलती का अहसास हो चुका है। कृपया मुझे क्षमा करें।
धन्यवाद सहित।
                               आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ………….
कक्षा………………
रोल नं………………
तिथि…………….

Share This Article