आपको आपके पुराने मित्र का चार साल बाद पत्र मिला। उसके पत्र का जवाब देते हुए पत्र लिखें।
छात्रावास,
सरस्वती पब्लिक स्कूल,
मनसा।
25 मई, 2022
प्रिय मयंक गुप्ता,
नमस्ते।
मुझे आज ही तुम्हारा पत्र मिला। मुझे पत्र पढ़कर अति प्रसन्नता हुई। आखिर इतने वर्षों बाद तुम्हें मेरी याद तो आयी। नौकरी के कारण तुम्हारे पिता जी की बदली बरनाला में हो गयी थी और तुम स्कूल बदलकर दिल्ली चले गये थे। तुमने जो दिल्ली का पता दिया था, मैंने वहाँ दो-तीन पत्र डाले किन्तु तुम्हारा कोई जवाब नहीं आया। फिर एक दिन हमारा साँझा मित्र प्रवीण मिला जिसने मुझे बस इतना बताया कि आजकल तुम सुनाम में हो परंतु उसके पास तुम्हारा पता नहीं था। इसलिए तुमसे कोई संपर्क स्थापित न हो सका।
चलो अच्छा हुआ, तुम्हें मेरी याद तो आयी। तुम्हारे पत्र से पता चला कि तुम अब स्थायी रूप से फिर अपने पुराने शहर में आ रहे हो। जल्दी से आ जाओ। तुम मेरे स्कूल में प्रवेश ले लो। अभी नौवीं कक्षा में दाखिला चल रहा है। फिर से इकट्ठे पढ़ने में बहुत मज़ा आएगा। अपने माता व पिता को मेरी तरफ से प्रणाम कहना। शेष बातें मिलने पर होंगी। तुम्हारी प्रतीक्षा में।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
राम