(i) विज्ञापन
समाचार-पत्रों में छपने वाले विज्ञापनों के कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहें हैं :-
ड्राइवर की आवश्यकता है
स्कूल बस के लिए एक कुशल ड्राइवर चाहिए जिसे बस चलाने का कम से कम दस साल का अनुभव हो। आयु 55 साल से अधिक न हो | ड्राइविंग लाइसेंस, घर के पक्के पते व चार तस्वीरों के साथ स्वयं एक सप्ताह के भीतर मिलें। प्रिंसिपल, जागृति पब्लिक स्कूल, सेक्टर-48-सी, चंडीगढ़ -60047
माली की आवश्यकता है
एक कुशल माली की आवश्यकता है जो बाग बगीचे का काम अच्छी तरह से जानता हो। सात दिन के भीतर सम्पर्क करें। कोठी नम्बर -बी-254 सेक्टर-4, करनाल, मोबाइल नम्बर- 88899932
स्कूल में दाखिले संबंधी विज्ञापन
सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, रामपुर में छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए दाखिला शुरू हो गया है। हिंदी, पंजाबी तथा अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा के अवसर उपलब्ध हैं । होनहार, गरीब तथा कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का विशेष प्रबंध है। अनेक सुविधाएँ, खेलकूद व कम्प्यूटर शिक्षा की समुचित व्यवस्था। आदर्श कुमार, प्रिंसिपल, टेलीफ़ोन- 078-34436789
कोचिंग सेंटर
प्रतिभा निखार सोसाइटी, चंडीगढ़ द्वारा इंजीनियरिंग/मेडिकल कौ प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी सम्बन्धी निःशुल्क कोचिंग 0.04.205 से शुरू हो रही है। नए विद्यार्थियों के लिए अलग से प्रबन्ध किया जा रहा है। आने-जाने की सुविधा उपलब्ध है। दसवीं/ग्यारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक नम्बर वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सम्पर्क करें – डायरेक्टर, प्रतिभा निखार सोसाइटी, चंडीगढ़ | टेलीफ़ोन नं. – 072-462
मकान बिकाऊ है
नोएडा (यूपी) के सेक्टर १6 में एक 0 मरले की बिल्कुल नयी बनी हुई कोठी बिकाऊ है। सम्पर्क करें-हरबंस सिंह, मकान नम्बर – 256, सेक्टर 6 नोएडा। मोबाइल नम्बर 76543200
किराये के लिए खाली
दो बैडरूम, ड्राइंग, डाइनिंग रूम, दो बाथरूम ग्राऊँड फ्लोर। सम्पर्क करें : कुलविन्द्र सिंह मकान नम्बर 335, आज्ञाद नगर, पटियाला। मोबाइल नम्बर – 2988766667
भ्रमण संबंधी
रेल व हवाई जहाज्ञ की टिकटें, टैक्सी, होटल बुकिंग व भ्रमण सम्बन्धी सुविधाएँ। भारत में शिमला, नैनीताल, आगरा, दिल्ली, गोवाहाटी, डलहौज्ञी तथा विदेशों में बैंकॉक,
आस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे स्थानों में भ्रमण के लिए सम्पर्क करें: प्रीतम टूर एंड ट्रैवल्ज्, टेलीफोन नम्बर – 072-4444444
टैक्सी सर्विस
पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यू.पी. राज्यों में जाने के लिए 24 घंटे टैक्सी सर्विस। सम्पर्क करें – चंडीगढ़, टैक्सी सर्विस, सेक्टर-26, चंडीगढ़ । मोबाइल नम्बर – 2790456१24
वधू चाहिए
25 वर्ष आयु का लड़का, कद 5 फुट 8 इंच, योग्यता एम.ए. (अंग्रेज़ी) एम.बी.ए. (होटल मैनेजमैंट) पाँच सितारा होटल में मैनेजर, रंग गोरा के लिए बिना दहेज योग्य वधू चाहिए। सम्पर्क करें- सुखदेव कुमार, मोबाइल नम्बर – 878787787
वर चाहिए
22 वर्ष आयु की लड़की, कद 5 फुट 4 इंच, रंग गोरा, योग्यता एम.ए. (हिंदी) बी.एड., प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यापिका, के लिए योग्य वर चाहिए। सम्पर्क करें- विकास कुमार, मोबाइल नम्बर – 9000055555, 756453446
हॉस्टल
15 कमरों का लड़कियों का हॉस्टल रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा संचालित किया जा रहा है। शांत, सुरक्षित व घर जैसा माहौल, पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन, कूलर/ए.सी./गीज़र की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। आरक्षण के लिए सम्पर्क करें- मकान नं. 223, शांति नगर, मेरठ मोबाइल नम्बर- 4899999999
गाड़ी बिकाऊ है
मारुति 800, मॉडल 2009, कीमत 70,000- बढ़िया चलती हालत में कार बिकाऊ है। सम्पर्क करें- अभय शर्मा, मोबाइल नम्बर- 898980909
सेल्ज़मैन की आवश्यकता है
स्टेशनरी की दुकान पर काम करने के लिए एक सेल्ज़मैन की आवश्यकता है। वेतन बातचीत द्वारा तय किया जायेगा। तुरंत सम्पर्क करें- अजय स्टेशनर, बूथ नम्बर 345, सेक्टर- 47 चंडीगढ़- 160047 | मोबाइल नम्बर- 765324567
नाम परिवर्तन
मैं गुरमीत कुमार, सुपुत्र श्री रमेश कुमार शर्मा, निवासी मकान नम्बर- 2345, सेक्टर- 24, सोनीपत (हरियाणा) आज से अपना नाम गुरमीत कुमार शर्मा रख रहा हूँ। अब मुझे इस नाम से पुकारा जाए। संबंधित व्यक्ति नोट करें।
व्यापार
डिस्पोज्ञेबल क्रॉकरी, गिलास, डोना, थाली, चम्मच आदि बनाने का उद्योग स्वयं लगाकार महीने के 30000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक कमाएं। कच्चा माल हम देंगे। सामान बेचने की भी ज़िम्मेदारी हमारी होगी। सम्पर्क करें- सुरेश ब्रदर्स, नई मार्किट लुधियाना। मोबाइल नम्बर-4997678945
विज्ञापन लिखने का उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैः
आपका नाम रविशंकर है। आप मकान नम्बर 456, सेक्टर 5, गुड़गाँव में रहते हैं। आपकामोबाइल नम्बर 467564545 है। आपका हिसार (हरियाणा) में “प्रेम नगर’ में दस मरले का एकप्लॉट है। आप इसे बेचना चाहते हैं। “प्लॉट बिकाऊ है ‘ शीर्षक के अन्तर्गत विज्ञापन का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
प्लॉट बिकाऊ है
‘प्रेम नगर’ हिसार (हरियाणा) में दस मरले का एक “प्लॉट बिकाऊ है।’ खरीदने के इच्छुक सम्पर्क करें- रविशंकर, मकान नम्बर- 456, सेक्टर 5, गुड़गाँव। मोबाइल नम्बर 467564545
अभ्यास विज्ञापन हल सहित
प्रश्न 1. आपका नाम प्रज्ञा है। आप समाज सेविका हैं। आपके कोचिंग सेंटर का नाम है-प्रज्ञा कोचिंग सैंटर। आपका फोन नंबर 1891000000 है। आपने मेन शहर शामपुरा में दसवीं, बारहवीं कक्षा के गरीब विद्यार्थियों के लिए साईंस व गणित विषयों की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ एक नये कोचिंग सेंटर में खोली है। कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के सम्बन्ध में एक विज्ञापन का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर: प्रज्ञा कोचिंग सेंटर
आगामी शिक्षा सत्र को ध्यान में रखते हुए आपके अपने शहर में दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क साईंस और गणित विषय की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर को आरंभ किया जा रहा है, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित अध्यापक/ अध्यापिकाएं अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे संपर्क करें-प्रज्ञा। डायरेक्टर, प्रज्ञा कोचिंग सैंटर, शामपुरा। मोबाइल नं० 1891000000.
प्रश्न 2. आपका नाम मंगल राय है। आपकी मेन बाज़ार, अम्बाला में कपड़े की दुकान है। आपका फोन नंबर 1746578673 है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘सेल्ज़मैन की आवश्यकता है’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर: सेल्ज़मैन की आवश्यकता
कपड़े की दुकान पर एक कुशल सेल्ज़मैन की आवश्यकता है। वेतन योग्यतानुसार। शीघ्र मिलें-मंगलराय मंगल क्लाथ हाऊस, अम्बाला। मोबाइल नं0 1746578673.
प्रश्न 3. आपका नाम पंडित अखिलेश नाथ है। आपका मोबाइल नंबर 1464246200 है। आपने सेक्टर-22, चंडीगढ़ में एक ‘अखिलेश योग साधना केंद्र’ खोला है। जहाँ आप लोगों को योग सिखाते हैं जिसकी प्रति व्यक्ति, प्रति मास 1000 रु० फीस है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘योग सीखिए’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर: योग सीखिए
योग सीखने का सुनहरा मौका। पंडित अखिलेश नाथ से योग के आसान तथा सटीक आसन सीखिए। योग सीखने की फीस प्रति व्यक्ति 1000 रु० मासिक है। योग सीखने का समय प्रात: 5 से 7 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे तक। संपर्क करें-योगेश्वर योग साधना केंद्र, सेक्टर-22, चंडीगढ़। मोबाइल न० 1464246200.
प्रश्न 4. आपका नाम नीरज कुमार है। आप मकान नम्बर 1450, सैक्टर-19, नंगल में रहते हैं। आपने अपना नाम नीरज कुमार से बदल कर नीरज कुमार वर्मा रख लिया है। ‘नाम परिवर्तन’ शीर्षक के अंतर्गत विज्ञापन का प्रारूप तैयार करें।
उत्तर: नाम परिवर्तन
मैं नीरज कुमार, मकान नंबर 1450, सैक्टर-19, नंगल निवासी ने अपना नाम बदलकर नीरज कुमार वर्मा रख लिया है। भविष्य में मुझे इसी नाम से पुकारा और लिखा जाए।
प्रश्न 5. आपका नाम विमल प्रसाद है। आप मकान नंबर 227, सैक्टर-22, जगाधरी में रहते हैं। आपका मोबाइल नम्बर 1987642345 है। आप अपनी 2009 मॉडल की मारुति कार बेचना चाहते हैं। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘कार बिकाऊ है’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर: कार बिकाऊ है
मारुति, मॉडल 2009 बिकाऊ है। कीमत 60000 रुपये हैं। चलती हालत में है। संपर्क करें-विमल प्रसाद मकान नम्बर 227, सैक्टर-22, जगाधरी, मोबाइल नंबर 1987642345।
प्रश्न 6. आपका नाम सोनिया रानी है। आपको घर के कामकाज के लिए एक नौकरानी की आवश्यकता है। आपका फोन नम्बर 9988990380 है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘नौकरानी की आवश्यकता है’ का प्रारूप तैयार करके लिखें।
उत्तर: नौकरानी की आवश्यकता है
घर के कामकाज के लिए एक अनुभवी नौकरानी की आवश्यकता है। अच्छा वेतन, रहने के लिए कमरा, भोजन आदि दिया जाएगा। संपर्क करें-सोनिया रानी, मोबाइल नम्बर 9988990380.
प्रश्न 7. आपका नाम अवधेश कुमार है। आपकी मेन बाज़ार मेरठ में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। आपका फोन नम्बर 1464566234 है। आपने अपनी दुकान में रेडीमेड कमीज़ों पर 60% भारी छूट दी है। ‘रेडीमेड कमीज़ों पर 60% भारी छूट’ विषय पर अपनी दुकान की ओर से एक विज्ञापन का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर: रेडीमेड कमीज़ों पर 60% भारी छूट
रेडीमेड कमीज़ों पर 60% की भारी छूट। जल्दी आएँ अवसर का लाभ उठाएँ। कहीं मौका हाथ से छूट न जाए। पहली बार इतनी भारी छूट, तुरंत लाभ उठाएं। संपर्क करें-अवधेश कुमार, गुप्ता वस्त्र भंडार, मेन बाज़ार, मेरठ, मोबाइल नंबर 1464566234।
प्रश्न 8.आपका नाम अमिताभ है। आपका सैक्टर-22. मुम्बई में बहुत बड़ा पाँच सितारा होटल है। आपका मोबाइल नम्बर 1354456695 है। आपको अपने होटल के लिए एक मैनेजर की आवश्यकता है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘मैनेजर की आवश्यकता है’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर:मैनेजर की आवश्यकता
सैक्टर-17, चंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित पाँच सितारा होटल में काम करने के लिए एक मैनेजर की आवश्यकता है। डॉक्टरी, बीमा, फंड की सुविधा। अंग्रेज़ी भाषा बोलना अनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमेंट में डिग्री। वेतन योग्यतानुसार। तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक। संपर्क करें—मोबाइल नंबर 1354456695
प्रश्न 9. आपका नाम हरिराम है। आपकी सैक्टर-14, यमुनानगर में एक दस मरले की कोठी है। आप इसे बेचना चाहते हैं। आपका मोबाइल नम्बर 1456894566 है, जिस पर कोठी खरीदने के इच्छुक आपसे संपर्क कर सकते हैं। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘कोठी बिकाऊ है’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर:‘कोठी बिकाऊ’
सैक्टर-14, यमुनानगर में एक दस मरले की कोठी बिकाऊ है। मार्बल फ्लोर, आधुनिक फिटिंग, चार कमरे, दो बाथरूम, एक किचन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है संपर्क करें-हरिराम, मोबाइल नंबर 1456894566.
प्रश्न 10.आपका नाम सुदेश कुमार है। आप मकान नम्बर 46, सैक्टर-4, नोएडा में रहते हैं। आपका बेटा जिसका नाम रोहित कुमार है उसका रंग साँवला, आयु दस वर्ष, कद चार फुट है। वह दिनांक 23.04.2015 से पुणे से गुम है। ‘गुमशुदा की तलाश’ शीर्षक के अंतर्गत विज्ञापन का प्रारूप तैयार करें।
उत्तर: ‘गुमशुदा की तलाश’
मेरा पुत्र रोहित कुमार, जिसकी उम्र दस वर्ष, कद चार फुट और रंग सांवला है दिनांक 23 अप्रैल, 2015 से पुणे से लापता है। उसका पता देने वाले अथवा उसे घर तक पहुंचाने वाले को समुचित पुरस्कार दिया जाएगा। संपर्क करेंसुदेश कुमार, मकान नं० 46, सैक्टर 4-नोएडा।
प्रश्न 11.आपका नाम नंद किशोर है। आप मकान नम्बर 69, पटियाला में रहते हैं, आपका पुत्र पीयूष 28 वर्ष, कद 5 फुट 9 ईंच, राजकीय अध्यापक हेतु कार्यरत वधू चाहिए। वैवाहिक शीर्षक के अंतर्गत विज्ञापन का प्रारूप तैयार करें।
उत्तर: लड़का, आयु 28 वर्ष, कद 5 फुट 9 ईंच राजकीय अध्यापक पटियाला निवासी हेतु कार्यरत वधू चाहिए। संपर्क करें-नंद किशोर, म०न० 69, पटियाला।
प्रश्न 12.आपका नाम अशोक शर्मा है, आप मकान नम्बर 87, सैक्टर 17, चण्डीगढ़ में रहते हैं। आपकी सुपुत्री पलक 25 वर्ष, कद 5 फुट 4 ईंच, एम०ए० पास हेतु योग्य वर चाहिए। वैवाहिक शीर्षक के अंतर्गत एक विज्ञापन का प्रारूप तैयार करें।
उत्तर: शर्मा लड़की, आयु 25 वर्ष, कद 5 फुट 4 ईंच, एम० ए० पास हेतु योग्य वर चाहिए। संपर्क करें-अशोक शर्मा, म०नं० 87, सैक्टर 17, चण्डीगढ़।