मेरा स्कूल (My School in Hindi)
मैं छठी कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरे स्कूल का नाम ……………………………… है। इसमें छठी से लेकर बाहरवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। मेरा स्कूल बहुत बड़ा है। इसमें 20 कमरे हैं सभी खुले व हवादार हैं। स्कूल का खेल का मैदान भी बहुत बड़ा है। मैदान के चारों तरफ बहुत सारे पेड़ लगे हुए हैं। सभी कमरों के समाने सुंदर फूलों की क्यारियाँ हैं। मेरे स्कूल में 400 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में मुख्याध्यापक सहित 25 अध्यापक व अन्य कर्मचारी हैं। सभी अध्यापक हमें बड़े प्यार व लगन से पढ़ाते हैं।
हमारी कक्षा के कमरे के साथ ही लाइब्रेरी तथा कंप्यूटर लैब है। मुख्य अध्यापक के कमरे के साथ ही क्लर्क का कमरा तथा साइंस लैब है। उसके साथ ही एक बड़ा हाल कमरा भी है। हमारा स्कूल पढ़ाई तथा खेलों में सबसे आगे है। मुझे मेरे स्कूल पर गर्व है।